झांसी में दो दरोगाओं को घेरकर पीटा:जमीन विवाद की जांच करने गए थे, दो महिलाओं समेत 6 के खिलाफ केस
झांसी में 2 महिलाओं समेत कुछ लोगों ने दो दरोगाओं को घेरकर जमकर पीटा। वे जमीन विवाद की जांच करने पहुंचे थे। तभी विवाद की स्थिति बन गई और मामला बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने दोनों दरोगा को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों दरोगाओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स गांव पहुंच गया और दबिश दी, लेकिन आरोपी गांव से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने देररात भी दबिश दी लेकिन, आरोपी हाथ नहीं आए। घायल दरोगा की तहरीर पर दो महिलाओं समेत छह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जमीन पर कब्जा करने की थी शिकायत रक्सा थाना के सारमऊ, कलौथरा गांव निवासी पर्वत यादव ने आईजीआरएस में पड़ोसी जगदीश यादव के खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत की थी। चार नवंबर को पुलिस ने जगदीश को थाने बुलाया, लेकिन वह थाने नहीं पहुंचा। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे रक्सा थाने में तैनात दरोगा ओमवीर सिंह एवं रमेश कुमार मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है पुलिसकर्मी जगदीश को अपने साथ ले जाना चाह रहे थे, लेकिन जगदीश बीमारी का बहाना बनाने लगा। पुलिसकर्मियों के न मानने पर उसके परिवार के लोग बाहर निकल आए। पुलिसकर्मियों से परिवार के सदस्यों का विवाद होने लगा। गुस्से में आकर परिवार के सदस्यों ने दोनों दरोगाओं को घेर लिया। लाठी-डंडे लेकर आ गई महिलाएं लाठी-डंडे लेकर घर की महिलाएं भी बाहर निकल आईं। आरोपी के परिजन दोनों दरोगाओं को घेरकर लाठी-डंडे बरसाने लगे। किसी तरह दोनों वहां से निकलकर अपनी जान बचा सके। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत रक्सा थाने को दी। थोड़ी देर में भारी पुलिस बल गांव जा पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी घर छोड़कर भाग चुके थे। दरोगा ओमवीर की तहरीर पर रक्सा पुलिस ने जगदीश, दो महिला समेत छह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एक सप्ताह के भीतर दूसरा हमला एक सप्ताह के भीतर पुलिस टीम पर दूसरी बार हमला हुआ है। पिछले दिनों में प्रेमनगर पुलिस पर भी जमीन विवाद के दौरान ही हमला कर दिया गया था। इस मामले में भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर चले निकल गए थे।
What's Your Reaction?