किसान की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं:गाजीपुर में लोगों में गुस्सा, राज्यसभा सांसद ने मदद का भरोसा दिया

करंडा थानाक्षेत्र के तुलसीपुर में बीते दिनों वृद्ध किसान रामा बिंद की हत्या कर लाश को धान के खेत में फेंकने के मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं हत्या के बाद राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ खड़ी हैं और पूरी सहायता करेंगी। इस दौरान मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ नए सुराग प्रकाश में आए हैं तो उनको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष हो और किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए। मालूम हो कि करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी रामा बिंद (64) शनिवार को खेत में बुवाई के लिए बीज लेने घर से दीनापुर गया था। बताया जा रहा है कि दीनापुर से शाम छः बजे बीज लेकर साइकिल से घर को वापस चले। शाम साढ़े सात बजे के आस-पास से उसका मोबाइल बंद आने लगा। अगले दिन रविवार को सुबह उसकी साइकिल दीनापुर से तुलसीपुर वाले रास्ते पर गिरी मिली। झाड़फूंक का करता था काम थोड़ी ही दूर पर रामा बिंद का शव खेत में मिला। शव देखने से लग रहा था कि मृतक के गले को उसी के गमछे से कसा गया था। सिर के पीछे गहरी चोट के निशान थे। आरोप है कि किसी ने हत्या के बाद शव को धान के खेत में फेंक दिया होगा और साइकिल को वहां से कुछ दूर ले जाकर मार्ग पर फेंक दिया। मृतक झाड़फूंक के साथ-साथ पशुओं के इलाज का काम भी करता था।

Nov 22, 2024 - 11:30
 0  16.8k
किसान की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं:गाजीपुर में लोगों में गुस्सा, राज्यसभा सांसद ने मदद का भरोसा दिया
करंडा थानाक्षेत्र के तुलसीपुर में बीते दिनों वृद्ध किसान रामा बिंद की हत्या कर लाश को धान के खेत में फेंकने के मामले में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं हत्या के बाद राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ खड़ी हैं और पूरी सहायता करेंगी। इस दौरान मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ नए सुराग प्रकाश में आए हैं तो उनको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष हो और किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए। मालूम हो कि करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी रामा बिंद (64) शनिवार को खेत में बुवाई के लिए बीज लेने घर से दीनापुर गया था। बताया जा रहा है कि दीनापुर से शाम छः बजे बीज लेकर साइकिल से घर को वापस चले। शाम साढ़े सात बजे के आस-पास से उसका मोबाइल बंद आने लगा। अगले दिन रविवार को सुबह उसकी साइकिल दीनापुर से तुलसीपुर वाले रास्ते पर गिरी मिली। झाड़फूंक का करता था काम थोड़ी ही दूर पर रामा बिंद का शव खेत में मिला। शव देखने से लग रहा था कि मृतक के गले को उसी के गमछे से कसा गया था। सिर के पीछे गहरी चोट के निशान थे। आरोप है कि किसी ने हत्या के बाद शव को धान के खेत में फेंक दिया होगा और साइकिल को वहां से कुछ दूर ले जाकर मार्ग पर फेंक दिया। मृतक झाड़फूंक के साथ-साथ पशुओं के इलाज का काम भी करता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow