ट्रक की टक्कर से महिला और बच्ची की मौत:संभल से दवा लेने आ रही थी बदायूं, ड्राइवर कूदकर भागा, क्लीनर ने संभाली स्टेयरिंग
बदायूं में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर महिला समेत छह महीने की मासूम की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक से बदायूं के फैजगंज की ओर आ रही थी। ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। जबकि क्लीनर को ट्रक समेत पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। महिला घुमंतू जाति की बताई जा रही है। हादसा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा में हुआ। दरअसल, संभल के कस्बा चंदौसी के बार्डर पर डेरा-तंबू लगाकर रहने वाले घुमंतू लोगों में शुमार जयवीर अपनी पत्नी सुधा (25) समेत छह महीने की बेटी बिशी के साथ बाइक से उसे दवा दिलाने के लिए बदायूं की ओर आ रहा था। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से भागा, क्लीनर पकड़ा हादसे में बाइक सवार महिला समेत उसकी बच्ची उछलकर दूर जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे से पहले ट्रक को बेकाबू होता देख ड्राइवर चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला। क्लीनर ने स्टेयरिंग संभाला, नतीजतन बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा अन्य राहगीर भी चपेट में आ जाते। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
What's Your Reaction?