डाॅ. राजीव पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवाॅर्ड से सम्मानित:मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक को द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने दिया अवार्ड

मेरठ के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव अग्रवाल को द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवाॅर्ड से सम्मानित किया है। संस्था की तरफ से दुनिया भर के डॉक्टरों ने दिल की नसों में वसा चिपकने के कारण ब्लाॅकेज को कम करने को लेकर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए थे। डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दिल के दौरे के रोगियों में लिपिड कम करने वाली दवाओं के ट्रिपल संयोजन के बारे में भारत से शोधपत्र प्रस्तुत किया था। इसे द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने 2024 के वैज्ञानिक सत्रों में भारत से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र माना। जिसके बाद पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड से सम्मानित किया। हृदयाघात के मरीजों को लेकर अनूठा प्रयोग डॉ. राजीव अग्रवाल का यह शोध हार्ट अटैक के मरीजों के लिए वसा कम करने का पहला मानव परीक्षण है। डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि धमनियों में वसा का जमाव दिल के दौरे का कारण बनता है। खराब कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए विभिन्न स्तर पर तीन दवा चिकित्सा एक साथ की जाती हैं। यह इस रोग के आधुनिक उपचार की आधारशिला है।

Oct 30, 2024 - 20:00
 61  501.8k
डाॅ. राजीव पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवाॅर्ड से सम्मानित:मेरठ के वरिष्ठ चिकित्सक को द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने दिया अवार्ड
मेरठ के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव अग्रवाल को द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवाॅर्ड से सम्मानित किया है। संस्था की तरफ से दुनिया भर के डॉक्टरों ने दिल की नसों में वसा चिपकने के कारण ब्लाॅकेज को कम करने को लेकर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए थे। डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दिल के दौरे के रोगियों में लिपिड कम करने वाली दवाओं के ट्रिपल संयोजन के बारे में भारत से शोधपत्र प्रस्तुत किया था। इसे द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने 2024 के वैज्ञानिक सत्रों में भारत से सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र माना। जिसके बाद पॉल डुडले व्हाइट इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड से सम्मानित किया। हृदयाघात के मरीजों को लेकर अनूठा प्रयोग डॉ. राजीव अग्रवाल का यह शोध हार्ट अटैक के मरीजों के लिए वसा कम करने का पहला मानव परीक्षण है। डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि धमनियों में वसा का जमाव दिल के दौरे का कारण बनता है। खराब कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए विभिन्न स्तर पर तीन दवा चिकित्सा एक साथ की जाती हैं। यह इस रोग के आधुनिक उपचार की आधारशिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow