डीएम-एसपी ने खेकड़ा थाना परिसर किया निरीक्षण:1.16 करोड़ की परियोजनाओं का लिया जायजा, साफ-सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने खेकड़ा थाना परिसर में 116.59 लाख रुपए की लागत से बन रहे विवेचना कक्ष और बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में साफ-सफाई की कमी देखकर नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए। इस परियोजना की शुरुआत जुलाई 2023 में हुई थी और इसे 12 जुलाई 2024 तक पूरा करना था, लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद कार्य अधूरा है। इस परियोजना में 16 बेड की क्षमता वाली बैरक का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण में सीलन की समस्या पहले से ही मौजूद है और कार्य में सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य को सुधरवाने की चेतावनी दी। विवेचना कक्ष में अंडरग्राउंड पानी के पाइप लीकेज मिले और छत पर पानी जमा पाया गया। सीएनडीएस कार्यदायी संस्था को सभी खामियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- निरीक्षण में कुछ खामियां सामने आई हैं। जिन्हें सुधारने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा- भविष्य में अगर निर्माण कार्य में कोई खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ प्रीता सिंह, एसडीएम ज्योति शर्मा, इंस्पेक्टर कैलाश चंद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Nov 4, 2024 - 20:40
 50  501.8k
डीएम-एसपी ने खेकड़ा थाना परिसर किया निरीक्षण:1.16 करोड़ की परियोजनाओं का लिया जायजा, साफ-सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने खेकड़ा थाना परिसर में 116.59 लाख रुपए की लागत से बन रहे विवेचना कक्ष और बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में साफ-सफाई की कमी देखकर नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए। इस परियोजना की शुरुआत जुलाई 2023 में हुई थी और इसे 12 जुलाई 2024 तक पूरा करना था, लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद कार्य अधूरा है। इस परियोजना में 16 बेड की क्षमता वाली बैरक का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण में सीलन की समस्या पहले से ही मौजूद है और कार्य में सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य को सुधरवाने की चेतावनी दी। विवेचना कक्ष में अंडरग्राउंड पानी के पाइप लीकेज मिले और छत पर पानी जमा पाया गया। सीएनडीएस कार्यदायी संस्था को सभी खामियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- निरीक्षण में कुछ खामियां सामने आई हैं। जिन्हें सुधारने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा- भविष्य में अगर निर्माण कार्य में कोई खामी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ प्रीता सिंह, एसडीएम ज्योति शर्मा, इंस्पेक्टर कैलाश चंद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow