लखीमपुर-खीरी DM ने समाधान दिवस में खुद सुनीं समस्याएं:तहसील कार्यालय में आयोजन, 65 शिकायतों में 05 का ही निस्तारण
लखीमपुर-खीरी जिले में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 65 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से केवल 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि बाकी 60 मामलों को जांच और कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। समाधान दिवस पर सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रही, जिसमें स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता पर भी सवाल उठे। राजस्व विभाग की शिकायतें सबसे अधिक तहसील सूत्रों के अनुसार, संपूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग की 25, विकास विभाग की 9, पुलिस विभाग की 8, लोक निर्माण विभाग की 3, गन्ना विभाग की 3, खाद्य एवं रसद विभाग की 2, विद्युत, नगर पालिका, महिला कल्याण विभाग की 1-1 शिकायतें, और अन्य विभागों की कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से केवल राजस्व विभाग की 5 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका, जबकि शेष 60 शिकायतें अनिस्तारित रहीं, जिन्हें जांच के बाद कार्रवाई के लिए भेजा गया। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ शिकायतें इस मौके पर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों की शिकायतें, बकाया गन्ना भुगतान के मामले, और विकलांगों तथा विधवाओं द्वारा दिए गए पत्र चर्चा का केंद्र बने रहे। इन मुद्दों को लेकर क्षेत्र में लोगों में रोष देखने को मिला। इस समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, सीओ यादवेंद्र यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह समेत जिला व तहसील स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?