इजराइल ने बेरूत पर किया हमला ड्रोन अटैक का जवाब देते हुए, PM नेतन्याहू ने दिए आदेश; हिजबुल्लाह की घोर गलती- दाहियेह इलाके में तैनात। | Indiatwoday
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर शनिवार को हुए ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना लेबनान में अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है। हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के उत्तरी इलाकों पर कई रॉकेट हमले किए हैं। नेतन्याहू ने घर पर हुए हमले के बाद इसे हिजबुल्लाह की भारी गलती करार दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हत्या का ये प्रयास उन्हें हिजबुल्लाह को खत्म करने से नहीं रोक सकता है। इजराइली PM ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को चेतावनी भी दी। हमले के वक्त घर पर नहीं थे नेतन्याहू हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया को ड्रोन से निशाना बनाया था। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस हमले की पुष्टि की थी। PMO ने बताया कि इस हमले में PM नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। ड्रोन सिसेरिया की एक इमारत पर गिरा। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इजराइली फोर्सेस ने 2 ड्रोन को मार गिराया। IDF ने माना है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि वे ड्रोन घुसपैठ की जांच कर रहे हैं। इजराइली सेना का फरमान- दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करें इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने के लिए कहा है। IDF ने यहां दो इमारतों को टारगेट करने के लिए कहा है। इजराइल ने इन इमारतों को हिजबुल्लाह का ठिकाना बताया है। लिहाजा उन इमारतों के आस-पास रहने वाले लोगों से कम से कम 500 मीटर दूर जाने के लिए कहा है। गाजा में इजराइली हमले में 73 की मौत गाजा के उत्तरी हिस्से के बेइत लाहिया इलाके में इजराइली हमले में 73 लोगों की मौत हो गई है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। गाजा के सरकारी मीडिया के मुताबिक हमले वाली जगह पर बचाव कार्य जारी है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। गाजा के उत्तरी इलाकों में 16 दिनों से इजराइली सेना ने नाकाबंदी की हुई है। इसकी वजह से भोजन, पानी और दवाओं की सप्लाई कट गई है। वहीं दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुए हमले में भी पांच लोग मारे गए हैं। इनमें चार इंजीनियर और एक कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मरम्मत के काम में जुटे हुए थे। ------------------------------------------- इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हमास ने माना हमास चीफ सिनवार मारा गया:यही 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था; नेतन्याहू बोले- अब हिसाब बराबर, लेकिन जंग जारी रखेंगे इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड हमा स चीफ याह्या सिनवार मारा गया है। हमास ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हमास के नेता खलील अल हय्या ने कहा है कि वे इजराइल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...
What's Your Reaction?