ड्रोन कैमरा बनेगा महिला पुलिस कर्मियों की तीसरी आंख:उत्तर प्रदेश का पहला जिला बना बाराबंकी, 22 किमी तक कर सकेंगी पीछा
बाराबंकी जिले में पुलिस विभाग ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत यूपी की पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम का गठन किया गया है। यह टीम महिला पुलिसकर्मियों से मिलकर बनेगी, जो ड्रोन की सहायता से अपराधों की निगरानी और अपराधियों का पीछा करेंगी। महिला पुलिस कर्मियों को ड्रोन उड़ाने और उससे संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित होने के बाद ये महिला पुलिसकर्मी ड्रोन की मदद से 22 किलोमीटर तक किसी भी सब्जेक्ट का स्वतः पीछा कर सकेंगी। इस तकनीक से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में आसानी होगी। महिला पुलिस की भूमिका में सुधार इस पहल का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को उन घरों में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, जहां महिलाएं मौजूद होती हैं। महिला ड्रोन टीम के माध्यम से निगरानी और कार्रवाई करना आसान होगा। टीम की प्रभारी का बयान महिला पुलिस ड्रोन टीम की प्रभारी कुमारी रत्ना ने बताया, "हमारी टीम को ड्रोन उड़ाने, फोटो और वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जब हम पूरी तरह से प्रशिक्षित हो जाएंगे तो समस्या वाले क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से निगरानी कर सकेंगे।" अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा, "यह पूरी टीम ड्रोन ऑपरेशन के लिए नियुक्त की गई है, जिसमें 15 अधिकारी और कांस्टेबल शामिल हैं। आधुनिक तकनीक के साथ हम कानून व्यवस्था को बेहतर बना सकेंगे।"
What's Your Reaction?