दहेज नहीं देने पर पत्नी को सिगरेट से दागा:मेरठ में SSP ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली मेरा बहुत किया गया शोषण, मांगा इंसाफ
मेरठ में दहेज की खातिर एक बेटी पर एक साल तक जुल्म किए जाते रहे। रोजाना उसको पीटा जाता। पति सिगरेट से दागता। सोमवार को आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित बेटी पिता के साथ SSP ऑफिस पहुंची और आपनी आपबीती बयां की। इंचौली गांव के इस्लामुददीन ने बेटी सायना की शादी 22 नवंबर 2023 को सरूरपुर के जसड़ गांव निवासी आरिफ से की थी। परिवार वालों के मुताबिक शादी के बाद से ही सायना के साथ दहेज की मांग करते हुए मारपीट की जानी लगी। पति आरिफ ने कई जगह सिगरेट से दागा। ससुराल वालों की रोज-रोज की मारपीट असहनीय हुई तो सायना ने परिवार वालों को सारी बात बता दी। परिजनों ने कुछ दिन देखने के लिए कहा लेकिन मारपीट कम नहीं हुई तो सायना ने घर वालों को बुला लिया। 26 अक्टूबर को पिता बेटी सायना को ससुराल से घर ले आए। आरोप है कि वे घर पहुंचे ही थे कि सायरा का पति आरिफ अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ इंचौली आ गया। घर लाने पर पति ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर की मारपीट सायना को इस तरह से लाने पर पिता इस्लामुददीन उनकी पत्नी पत्नि फरजाना, सायना और घर के बच्चों के साथ मारपीट कर दी। इस्लामुददीन घर का दरवाजा बंद करके बाहर भागे और शोर मचा दिया। लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपियों को पकड़कर ले गई। इस्लामुददीन के साथ पहुंचे व्यापारी शैंकी वर्मा ने बताया कि इंचौली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सायना की शिकायत पर एसएसपी विपिन ताडा ने इंचौली पुलिस से रिपोर्ट मांग ली है।
What's Your Reaction?