दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में 2 गुटों के बीच झड़प:चश्मदीद स्टूडेंट बोला- फिलीस्तीन जिंदाबाद के नारे लगे, महिला छात्रों पर अभद्र कमेंट किए
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि झड़प के दौरान कुछ स्टूडेंट ने फिलिस्तीन के समर्थन के नारे भी लगाए। उन्होंने महिला स्टूडेंट पर अभद्र टिप्पणियां कीं। घायल हुए छात्रों को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया। DCP रवि कुमार सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कॉलेज दिवाली की छुट्टियों के लिए बंद हो रही है। इसलिए मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सेलिब्रेशन रखा गया था। इस दौरान स्टूडेंट के एक गुट ने नारेबाजी और हंगामा करना शुरू किया। इसके जवाब में दूसरे गुट ने भी नारेबाजी की। इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। झड़प की जानकारी लगते ही हम मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट को समझाकर सिचुएशन को काबू में लाया गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह भी यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात है। चश्मदीद बोला- बाहर से आए लोगों ने महिला छात्रों की ड्रेस को लेकर कमेंट किए एक चश्मदीद स्टूडेंट ने दावा किया कि बाहर से आए कुछ लोगों ने महिला छात्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। उन्होंने लातमार दीये तोड़े, फिर रंगोली खराब की। इसके बाद गाड़ी चढ़ाकर दीए तोड़ने लगे। महिला स्टूडेंट की ड्रेस को लेकर भी कमेंट किए। स्टूडेंट का आरोप- प्रशासन ने चुप्पी साध रखी थी पीड़ित छात्रों ने बुधवार सुबह आरोप लगाया कि जिस समय हंगामा शुरू हुआ उस समय यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर के साथ कई अधिकारी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने छात्रों को नहीं रोका। जब स्टूडेंट्स को चोटें आईं तब भी यूनिवर्सिटी ने चुप्पी साध रखी थी। ------------------------------------- जामिया यूनिवर्सिटी से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... भास्कर एक्सक्लूसिव - नौकरी में दिक्कत है, कलमा पढ़ो, सब ठीक हो जाएगा:जामिया के प्रोफेसर्स पर धर्मांतरण का आरोप, रजिस्ट्रार बोले- मेरा जवाब खुदा देगा 'मुझे जामिया मिल्लिया इस्लामिया में काम करते हुए डेढ़-दो साल ही हुए थे। मेरा बार-बार ट्रांसफर किया गया। इनमें दो डिपार्टमेंट तो ऐसे थे, जहां मैं अकेला स्टाफ था। मैं फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट में था। वहां बैठने तक की जगह नहीं थी। मैं घर से चादर लेकर जाता था, उसी को बिछाकर बैठता। पूरी खबर पढ़े... रकस - 5:AMU छात्राओं को हॉस्टल में लॉक किया, JMI लाइब्रेरी में पुलिस ने लाठियां बरसाईं; CAA विरोधी आंदोलन की कहानी 15 दिसंबर 2019, दिल्ली की एक सर्द शाम। शहर में धुंध बढ़ रही थी, मगर जामिया मिलिया इस्लामिया यानी JMI यूनिवर्सिटी के बाब-ए मौलाना आजाद गेट के भीतर से अचानक धुआं उठने लगा। यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 से पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान आंसू गैस के गोले दागकर तेजी से लाइब्रेरी में घुसने लगे। पूरी खबर पढ़े...
What's Your Reaction?