दिवाली उपहार के नाम पर 1.26 लाख का साइबर फ्राड:गूगल फार्म भरवाकर गिफ्ट के नाम पर खाते से उड़ाए दो बार में पैसे, FIR
वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के एक युवक से ऑनलाइन साइबर फ्राड का मामला सामने आया है। दिवाली गिफ्ट के नाम पर गूगल फार्म भरवाकर खाते से साइबर जालसाजों ने 1.26 लाख 54 रुपए उड़ा लिए। युवक ने हाल ही में एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था। जिसकी लिमिट 1.30 लाख थी। साइबर फ्राड ने इसका फायदा उठाते हुए उसे 5000 हजार का गिफ्ट क्रेडिट कार्ड पर मिलने का झांसा दिया था। फिलहाल पुलिस ने डीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मई 2024 को बनवाया था एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड भुक्तभोगी सतीश कुमार पांडेय निवासी ग्राम काजीसराय, वाराणसी ने पुलिस को बताया- मई 2024 में उन्होंने अपने अकॉउन्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू कराया था। इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख 30 हजार रुपए थी। इससे अभी तक कोई खरीददारी नहीं की गयी थी। 17 अक्टूबर 2024 को मेरे मोबाइल नंबर पर एक अज्ञता नंबर से फोन आया था। उधर से बात करने वाले ने खुद को एक्सीस बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्मटमेंट से होना बताया था। दिवाली पर 5000 के गिफ्ट के लिए भरवाई ATM की डिटेल सतीश ने पुलिस को बताया- इसके बाद उस व्यक्ति ने कहा आप का क्रेडिट कार्ड नंबर हमारे लकी ग्राहकों में सेलेक्ट हुआ है। आप को दिवाली पर 5 हजार रुपए का गिफ्ट मिलेगा। इसके लिए आप को एक गूगल फार्म भरना होगा। इसके बाद उसने गूगल पर मुझसे एक लिंक खुलवाया और वहां गूगल फार्म भरवाया। इसमें उसने कार्ड की डिटेल भी भरवाई। दस मिनट में काट गए अकाउंट से 1.26 लाख पीड़ित ने बताया - इसके बाद गूगल फार्म सब्मिट करने के बाद व्यक्ति ने बोला कुछ देर बाद आप को कन्फर्मेशन मिलेगा। इसके बाद फोन कट गया। फोन काटने के लगभग 10 मिनट बाद दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर अकाउंट से 50,019 रुपए और 1 बजकर 35 मिनट पर 76,035 रुपए कट गए। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे साथ फ्राड हुआ जिसके बाद यहां सूचना दी गई है। डीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा पीड़ित ने बताया- पैसे गायब होने के बाद डीसीपी गोमती जॉन प्रमोद कुमार से मिला और उन्हें घटना के सभी पहलू के बारे में बताया। जिसके बाद उनके निर्देश में बड़ागांव थाना प्रभारी ने बीएनएस की धारा 319(2) और 318 (4) में संबंधित पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?