दूल्हे की चचेरी बुआ जिद कर गई थी बारात:हरदोई सड़क हादसे में देवरानी जेठानी की मौत, दोनों के बच्चे घायल
हरदोई में सोमवार को कटरा बिल्हौर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में देवरानी जेठानी की मौत हुई, जबकि उनका बच्चा जख्मी हुआ है। वहीं बारात में जिद कर गई दूल्हे की चचेरी बुआ भी अपने घर सकुशल न लौट सकी। घर में मातम का माहौल है। इलाके में खुशियों की जगह गम पसरा हुआ है। सड़क हादसे में देवरानी जेठानी की मौत होने से परिवार में मातम है। दोनों के एक एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार लखनऊ ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। सेउढ़ई निवासी रोहित खेती करते हैं। उनकी पत्नी का नाम प्रतिभा उर्फ बेबी है। रोहित के बड़े भाई छोटेलाल उर्फ पुष्पेंद्र भी खेती करते हैं। उनकी भी पत्नी का नाम प्रतिभा है। वैसे ताे देवरानी जेठानी के नाम प्रतिभा ही थे, लेकिन घर में देवरानी का उपनाम बेबी रख दिया गया था। दोनों हंसी खुशी बरात में शामिल होने गई थीं। बारात में शामिल होकर अपने पुत्रों शौर्य और अनिस के साथ घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। हादसे में देवरानी जेठानी की मौत हो गई, जबकि बच्चे घायल हो गए। हर किसी की जुबां पर यही बात थी कि देवरानी जेठानी के नाम एक ही थे और दोनों दुनिया से भी साथ में ही विदा हो गईं। इनके घर में लिपा-पुता चूल्हा ठंडा ही पड़ा दिखा। जिद कर बरात में गई थी चचेरी बुआ, वापस न आ पाई हादसे में जान गंवाने वाली रामलली दूल्हे की चचेरी बुआ थीं। दूल्हे के भाई रचित के मुताबिक बारात घर से निकल चुकी थी, लेकिन रामलली घर पर ही रह गई। बाद में वह बरात जाने की जिद पर अड़ गईं। इस पर गांव के बाहर से एक बोलेरो को वापस गांव भेजा गया और फिर उन्हें लेकर बरात में शामिल कराया गया। वापसी के समय भी उन्हें दूसरी बोलेरो में बैठाया गया था, लेकिन मोहल्ले की परिचित महिलाओं के साथ बैठने के चक्कर में उन्होंने वाहन बदल लिया। वही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रामलली के पति अनिल पटेल इलाके के प्रमुख व्यापारी हैं। परिवार में दो पुत्री और एक पुत्र है।
What's Your Reaction?