धान की फसल काटते समय निकला अजगर:कन्नौज में देखने को खेत में जुटी भीड़, वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा
कन्नौज जिले के एक गांव में धान की फसल काटते वक्त खेत में अजगर निकल आया। जिसे देखने के लिए वहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जसपुरा गांव का है, जहां के रहने वाले श्याम सुंदर अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे तभी उन्हें खेत में अजगर दिखाई दिया। इससे वहां काम कर रहे लोग डर गए। अजगर निकलने की जानकारी होते ही खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव वालों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। पकी फसल में आ जाते हैं जीव-जंतु कुछ ही देर में हसेरन चौकी पुलिस और वन विभाग की टीम जसपुरा गांव पहुंच गई। वन दरोगा जागेश्वर पटेल की टीम ने अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया गया कि पकी हुई फसल को खाने खेत में जीव-जंतु आ जाते हैं, जिन्हें निवाला बनाने के लिए अजगर खेत में और झाड़ियों में आ जाते हैं। यहां आसानी से उन्हें भोजन मिल जाता है।
What's Your Reaction?