नाले की खुदाई के दौरान खाई फंटी, दो की मौत:उन्नाव में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला, घायल को अस्पताल भेजा
उन्नाव में नाले खुदाई के दौरान रविवार शाम खाई फट गई। हादसे में काम कर रहे तीन मजदूर उसमें दब गए। चीखने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ का इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने फावड़े ओर पोकलैंड मशीन की मदद से नीचे दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई। तीसरे मजदूर को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हादसा उन्नाव-रायबरेली हाइवे-31 पर सिकंदरपुर कर्ण के पास हुआ। पहले फोटो देखें... सीवर की पाइप डालने का चल रहा है काम पीएनसी दफ्तर के सामने पीएमसी कंपनी सीवर पाइपलाइन डालने का काम करा रही है। रविवार शाम खुदाई के दौरान जमीन धंसने से खाई फट गई। जिसमें कम कर रहे गणेश (35) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम तुलाई लोध का पुरवा थाना गदगंज रायबरेली, शिवकुमार (50) पुत्र रामनारायण निवासी कटियारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, अवध राम पुत्र वर्मा निवासी किंतुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला पोकलैंड के चालक ने घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीण और थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबे तीनों मजदूरों को घायल हालत में बाहर निकाल गया। एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में शिवकुमार और अवध राम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गणेश की हालत गंभीर है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
What's Your Reaction?