NDRF ने नाविकों को दिया जल आपदा बचाव प्रशिक्षण:नौका संचालन के बारीकियों को बताया, सैकड़ों लोग रहे मौजूद
वाराणसी में 11वीं NDRF द्वारा काशी के गंगा तट के नाविकों को' जल आपदा बचाव प्रशिक्षण ' देने का आयोजन अस्सी घाट पर किया गया। जिसमें नाविकों को नदी में सुरक्षित नौका संचालन करने, आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य करने तथा सुरक्षित बचाए गए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार सीपीआर प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी सम्मिलित नाविकों को इस प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा गया की नाविक हर समय गंगा तट पर उपस्थित रहते हैं तथा वो ही प्रथम बचावकर्मी होते हैं, अगर हम उन्हें बचाव कार्य तथा नौका संचालन की कुछ बारीकियों को समझा सके तो होने वाली दुर्घटना की संभावना को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है। NDRF के जवानों ने नाभिकों को बताया कि आप सबसे पहले अपने घरेलू सामानों का प्रयोग करके अपनी जान बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाव पर क्षमता के अनुसार ही पर्यटकों को बैठाएं इसके अलावा सुरक्षा उपकरण का विशेष ध्यान रखें। नाव पर रस्सी,लाइफ जैकेट,टार्च,पानी सहित अन्य उपकरण जरूर रखें।
What's Your Reaction?