नोएडा गोल्डन पाम सोसाइटी में घरेलू सहायिका ने किया सुसाइड:परिजनों ने फोन पर बात करने से किया था मना, लगाई थी डांट, इससे थी परेशान
थाना एक्सप्रेस वे स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी में एक घरेलू सहायिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी पहचान सलोनी पुत्री झुंडे सिंह हुई है। वह छपरौली में रहती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सलोनी अपने किसी मित्र से फोन पर बात करती थी। ये बात सलोनी के परिजनों को पसंद नहीं थी। परिजनों ने सलोनी से फोन छीन लिया और डांट फटकार दिया। इस बात से सलोनी नाराज थी। पुलिस ने बताया कि सलोनी नोएडा के सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी में 2203 फ्लैट में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। सोमवार की सुबह करीब सात बजे वो घर से निकली और सोसाइटी में आ गई। लिफ्ट से वो 23वीं मंजिल पर गई। लेकिन फ्लैट पर काम करने नहीं गई। सलोनी फ्लैट की छत पर गई और वहां लोहे की सीढ़ियों पर चुनरी से फंदा बनाया। इसके बाद सुसाइड कर लिया। छत पहुंचे सोसाइटी के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर थाना एक्सप्रेस वे की टीम और एफएसएल टीम पहुंची। परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। पूछताछ में सामने आया कि युवती आपने पड़ोस में रहने वाले किसी युवक से बातचीत करती थी। परिजन इससे नाराज थे और युवती का मोबाइल फोन उससे छीन लिया था। साथ ही डांट फटकार लगाई थी। इसी से क्षुब्ध होकर युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शव का पोस्टमॉर्टम हो जाने के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजन शव को लेकर अपने गृह जनपद अमरोहा अंतिम संस्कार के लिए चले गए।
What's Your Reaction?