सिद्धार्थनगर में पूर्व विधायक ने छठ स्थल का निरीक्षण किया:भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छठ स्थल का और विस्तार कराने की बात कही
छठ पूजा के आयोजन को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने तैयारियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने राप्ती नदी तट पर स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान, उन्होंने ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव से घाट की साफ-सफाई, सीढ़ियों की मरम्मत, अस्थायी सीढ़ियों की व्यवस्था, कूड़े का उठान, चूने का छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और छठ स्थल की सजावट सहित कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की बात कही। पूर्व विधायक ने हर वर्ष छठ पूजा पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छठ स्थल का और विस्तार करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थल बनाने और मेला स्थल पर गाड़ियों के पहुंचने पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमें साधना, तप, त्याग, सदाचार, मन की पवित्रता, स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस पावन पर्व को श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, सामाजिक समरसता और एकता के साथ मनाने का आह्वान किया। सिद्धार्थनगर के जनपदवासियों को छठ पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखी एवं वैभवपूर्ण जीवन की मंगलकामना की गई। इस दौरान भारतभारती चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, कासिम रिजवी, मो. हैदर, तिहुल चौरसिया, अनिल चौरसिया, मिथुन चौरसिया समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?