नोएडा प्राधिकरण के आश्वासन पर धरना नहीं होगा समाप्त:41वें दिन भी धरना, किसान बोले ," कागज नहीं धरातल पर दिखना चाहिए काम "

भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांव के किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन 41 वें दिन भी जारी है। नोएडा प्राधिकरण से मीटिंग करने के लिए किसानों को बुलाया गया। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, सतीश पाल ओएसडी महेंद्र प्रसाद ,क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, तहसीलदार शशि सीमा चौहान से मीटिंग की। ये हुआ सवाल जवाब किसानों ने अधिकारियों से पूछा कि मीटिंग मुख्य कार्यपालक अधिकारी से क्यों नहीं हो रही है जिस पर अधिकारियों ने कहा कि किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बाहर जाना पड़ा है। मीटिंग में किसानों को अवगत कराया गया है कि गांव गेझा तिलपताबाद व याकूबपुर का खसरे वार सर्वे 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिन किसानों का न्यायालय से आदेश आ चुका है अतिरिक्त 10% भूखंड के स्थान पर धनराशि देने का उन्हें इस सप्ताह में धनराशि के चेक वितरित कर दिए जाएंगे। साल 1976 से 1997 तक के जिन किसानों को कोटा स्कीम के तहत प्लॉट आवंटित किए जाने हैं उनके लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल एवं ओएसडी क्रांति शेखर से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। जिन किसानों के प्लॉटो की रजिस्ट्री होने के बाद भी मौके पर कब्जा नहीं मिला है उन सभी किसानों को 40 से 45 दिनों में सेक्टर 146 में प्लॉट दिए जाएंगे। जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के भूखंड नहीं मिले हैं उन्हें अति शीघ्र सेक्टर 146 में भूखंड दिए जाएंगे। जब तक समाधान नहीं धरना रहेगा जारी भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि अब किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के झूठे वादे और बहकावे में आने वाले नहीं है नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के समस्त किसानों की समस्याओं का समाधान होने के बाद ही घर वापस लौटेंगे।

Nov 20, 2024 - 10:55
 0  120.5k
नोएडा प्राधिकरण के आश्वासन पर धरना नहीं होगा समाप्त:41वें दिन भी धरना, किसान बोले ," कागज नहीं धरातल पर दिखना चाहिए काम "
भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांव के किसान अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन 41 वें दिन भी जारी है। नोएडा प्राधिकरण से मीटिंग करने के लिए किसानों को बुलाया गया। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, सतीश पाल ओएसडी महेंद्र प्रसाद ,क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, तहसीलदार शशि सीमा चौहान से मीटिंग की। ये हुआ सवाल जवाब किसानों ने अधिकारियों से पूछा कि मीटिंग मुख्य कार्यपालक अधिकारी से क्यों नहीं हो रही है जिस पर अधिकारियों ने कहा कि किसी अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बाहर जाना पड़ा है। मीटिंग में किसानों को अवगत कराया गया है कि गांव गेझा तिलपताबाद व याकूबपुर का खसरे वार सर्वे 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिन किसानों का न्यायालय से आदेश आ चुका है अतिरिक्त 10% भूखंड के स्थान पर धनराशि देने का उन्हें इस सप्ताह में धनराशि के चेक वितरित कर दिए जाएंगे। साल 1976 से 1997 तक के जिन किसानों को कोटा स्कीम के तहत प्लॉट आवंटित किए जाने हैं उनके लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल एवं ओएसडी क्रांति शेखर से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। जिन किसानों के प्लॉटो की रजिस्ट्री होने के बाद भी मौके पर कब्जा नहीं मिला है उन सभी किसानों को 40 से 45 दिनों में सेक्टर 146 में प्लॉट दिए जाएंगे। जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के भूखंड नहीं मिले हैं उन्हें अति शीघ्र सेक्टर 146 में भूखंड दिए जाएंगे। जब तक समाधान नहीं धरना रहेगा जारी भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि अब किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के झूठे वादे और बहकावे में आने वाले नहीं है नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के समस्त किसानों की समस्याओं का समाधान होने के बाद ही घर वापस लौटेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow