नोएडा में छठ पर हो सकता है यातायात डायवर्ट:परेशानी होने पर 9971009001 पर कर सकते है फोन, घाटों के आसपास यातायात कर्मी रहेंगे तैनात
नोएडा में छठ पर्व को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर सकती है। ये व्यवस्था 6 से 8 नवंबर तक रहेगी। डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद के अनुसार इस दौरान विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। छठ पूजा के चलते महामाया फ्लाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21A, चोटपुर, बहलोलपुर सेक्टर 63 और हिंडन पुल कुलेसरा पर यातायात डायवर्ट किया जा सकता है। भारी और मध्यम मालवाही वाहनों पर भी इन मार्ग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। ये व्यवस्था अर्घ के दौरान रहेगी। डीसीपी ने बताया कि वाहनों के दबाव बढ़ने पर नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस पर ग्रेनो और सेक्टर-37 की तरफ से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाहनों को सीधे डीएनडी और चिल्ला बार्डर की ओर भेज दिया जाएगा। हिंडन पर सूरज पुर की तरफ से फेज-टू की तरफ आने वाले वाहनों को कच्ची सड़क से किसान चौक होकर रवाना किया जाएगा। डीसीपी ने बाया कि नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि शहर में 16 स्थानों पर छठ के कार्यक्रम होने है। यहां भारी संख्या में यातायात कर्मी मौजूद रहेंगे। जरूरत पड़ने पर यहां यातायात डायवर्जन किया जाएगा। ये व्यवस्था छह नवंबर से आठ नवंबर तक लागू रहेगी। असुविधा और जाम की समस्याओं से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है। साथ ही, यातायात संबंधी किसी भी समस्या के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?