रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग:यात्रा कर रहे युवक ने कहा- बम है, हिरासत में; अक्टूबर में 90 विमानों को धमकी मिली थी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में यात्रा कर रहे युवक ने क्रू मेंबर को बुलाकर बम होने की बात कही थी। क्रू मेंबर ने फौरन इसकी सूचना पायलट को दी। फिर पायलट ने ATC से बात कर रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर उतारा गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था। कुछ देर प्रभावित रहीं उड़ानें घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। नागपुर से कोलकाता जा रहा था युवक माना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था। युवक के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। कोलकाता के लिए टेक ऑफ हुई फ्लाइट एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। इसके बाद एयरपोर्ट में तैनात CISF और पुलिस की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा। सामानों और यात्रियों की चेकिंग के बाद विमान को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया है। विमान में 150 से ज्यादा यात्री थे सवार माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है। .................... फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैक हुई इंडिगो की विंडशील्ड; सभी 70 यात्री सुरक्षित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से रायपुर उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरते ही फ्लाइट की विंड शील्ड (आगे की विंडो) का ग्लास टूट गया। इसके बाद दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट को फिर से लैंड कराया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?