नौसेना प्रमुख बोले- 26 राफेल की डील जल्द:3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां भी खरीदेंगे; 62 जहाज और एक पनडुब्बी का निर्माण चल रहा है
नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि फ्रांस के साथ नेवी वैरिएंट वाले 26 राफेल-M विमानों की डील अंतिम स्तर पर पहुंच गई है। साथ ही 3 स्कॉर्पीन सबमरीन की डील पर भी बातचीत अंतिम चरण में है। अगले महीने डील पक्की होने की संभावना है। नौसेना दिवस से एक दिन पहले ओडिशा के पुरी में नेवी चीफ ने मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। एडमिरल त्रिपाठी ने बताया कि नौसेना की शक्ति बढ़ाने के प्रयासों के तहत वर्तमान में 62 जहाज और एक पनडुब्बी का निर्माण देश में ही किया जा रहा है। नेवी चीफ ने बताया कि अगले एक साल में बड़ी संख्या में जहाज और सबमरीन नौसेना में शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों की मंजूदी दी है। इससे पता चलता है कि निर्माण की स्वदेशी क्षमता पर सरकार को भरोसा है। नौसेना में हम एडवांस टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से राफेल-M जेट विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनाती के लिए किया जाएगा। पाकिस्तान द्वारा अपनी समुद्री ताकत बढ़ाने के प्रयासों पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना पड़ोसी देशों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है। स्वदेशी न्यूक्लियर पॉवर्ड सबमरीन 2036 तक तैनात होगी नेवी चीफ ने बताया कि भारत में बनी पहली न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन (SSNs) 2036-37 तक कमिशन हो जाएगी। इसके निर्माण के लिए 2 महीने पहले ही सरकार से मंजूरी मिली थी। पहली सबमरीन के कमीशन होने के दो साल के अंदर दूसरी सबमरीन को भी कमिशन कर दिया जाएगा। भारतीय नेवी ऐसी 6 सबमरीन बनाएगी। नेवी न्यूक्लियर सबमरीन की जरूरत क्यों न्यूक्लियर पावर्ड स्ट्राइक सबमरीन लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती है। इसके अलावा भारत के पास डीजल इलेक्ट्रिक और डीजल समबरीन हैं। डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन को दिन में कम से कम एक बार बैटरी चार्च करने के लिए पानी की सतह पर लाना पड़ता है। इस दौरान सबमरीन पर अटैक का डर रहता है। एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन से लैस डीजल सबमरीन लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती हैं, लेकिन इन सबमरीन को जहाज पर मौजूद हथियारों के साथ-साथ गति से भी समझौता करना पड़ता है। इसलिए नेवी ने न्यूक्लियर पावर्ड स्ट्राइक सबमरीन की मांग रखी। 4 दिसंबर को नेवी डे सेलिब्रेशन, राष्ट्रपति शामिल होंगी ओडिशा के पुरी में 4 दिसंबर को होने वाले नेवी डे सेलिब्रेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट, सबमरीन, वैसल और हेलिकॉप्टर पुरी ब्लू बीच के किनारे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।15 से ज्यादा जहाज, 40 से ज्यादा एयरक्राफ्ट, कई हेलिकॉप्टर, सबमरीन और ड्रोन शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद एक लेजर और ड्रोन शो भी होगा। ----------------------------- भारतीय सेना से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... आर्मी चीफ बोले-सेना में कुकी-मैतेई साथ काम करते हैं:मणिपुर में शांति बहाली में बड़ा रोल मणिपुर हिंसा के बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि सेना कुकी और मैतेई समाज के लोगों को एकजुट करने का काम कर रही है। उनका कहना है कि भारतीय सेना एक जाति विहीन आर्मी है। यह आपसी तालमेल बढ़ाती है और मतभेद खत्म करती है। यहां सभी संस्कृति के लोग एक साथ काम करते हैं। पूरी खबर पढ़िए...
What's Your Reaction?