पटाखों की रोशनी से जगमग हुआ आसमान:गोरखपुर में हुई 200 करोड़ की आतिशबाजी, महंगाई के बाद भी खूब बिके पटाखे
गोरखपुर पूरी तरह दिपावली की रोशनी में डूबा हुआ है। शहर में की इमारते रंग-बिरंगे झालरों की रोशनी से जगमगा रही हैं तो आसमान पटाखों की रोशनी से जगमग है। शहर में हर ओर खुशियों का माहौल है। लोग उत्साह और उल्लास के साथ पटाखों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई के बावजूद, धनतेरस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार हुआ है। साथ ही दिवाली पर आतिशबाजी के कारोबार में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की संभावना जताई जा रही है। 550 पटाखों की दुकानें, महंगाई का असर गोरखपुर में इस दिवाली के लिए 14 स्थानों पर 550 पटाखों की दुकानें सज गई हैं। पिछले सालों की तुलना में इस बार पटाखों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन फिर भी लोग उन्हें खरीदने के लिए उत्सुक हैं। व्यापारियों का कहना है कि शहर में बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। पटाखा दुकानों के लिए चयनित स्थान
What's Your Reaction?