परिवार से कहता है भोलू, एक एक को समझ लेंगे:कर्नलगंज थाने में एफआईआर लिखाने वाली विधवा का परिवार दहशत में, सभासद के गुर्गे दे रहे धमकी
आगजनी की घटना में सजा पाकर जेल गए सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के करीबी मुर्सलीन उर्फ भोलू पार्षद व उसके गुर्गे विधवा के परिवार को धमकी दे रहे हैं। कर्नलगंज थाने में मकान पर कब्जे की एफआईआर दर्ज कराने के बाद पीड़िता और उसका परिवार दहशत में हैं। इस मामले में कर्नलगंज पुलिस आरोपी व पीड़ित महिला के बयान दर्ज करेगी। कर्नलगंज पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला से घर से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। कर्नलगंज निवासी विधवा ने कर्नलगंज थाने में भोलू उर्फ मुर्सलीन सभासद,आजम, इकराम, रॉकी और शबनम बानों के खिलाफ अवैध वसूली, कब्जे आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। विधवा का आरोप है कि चूडी मोहाल कर्नलगंज में उनके पति के नाम पर एक मकान है। जिसका नामतरण कराने में मदद करने के नाम पर भोलू उस मकान के एक हिस्से में बस गया और फिर धीरे धीरे उसने अन्य लोगों को बसा दिया। बाद में उसने विधवा और उसके परिवार वालों से मकान खाली करने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की। नाम ट्रांसफर कराने के नाम पर लिए थे 60 हजार विधवा की बेटी ने बताया कि विवाद जब शुरू हुआ था उससे पहले नाम ट्रांसफर कराने को लेकर भोलू ने उसके परिवार से साठ हजार रुपए लिए थे। पिता के जीवन काल में भोलू की घर में जान पहचान थी। पिता की मौत के बाद उसने नाम ट्रांसफर कराने की बात मां से कही थी। किसी तरह से जोड़ तोड़कर परिवार वालों ने रुपए दिए थे मगर वह रुपए भी आरोपित हजम कर गया। अब मिल रही धमकी समझ लूंगा एक एक को बेटी कहती है कि आरोपित और उसके गुर्गे लगातार केस खत्म करने की धमकी तो दे ही रहे हैं साथ ही कहते हैं एक एक को समझ लूंगा। विधवा की बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव कहते हैं कि- पीड़िता और आरोपितों के बयान दर्ज कराने के साथ ही विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा। महिला से घर से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। वह जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध करा देंगी उनकी जांच कर विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा।
What's Your Reaction?