पांवटा साहिब में धूमधाम से निकाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा:पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पूजा अर्चना में हुए शामिल, जयकारों से गूंजा शहर
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा आज धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा का आयोजन श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया । जिसमे क्षेत्र के विभिन्न हिंदू संगठनों ने सहयोग किया। इस दौरान हाथी, घोड़ा पालकी- जय कन्हैया लाल के उद्घोष से पांवटा शहर गूंज उठा। रथ यात्रा ऋषिकेश मधुवन आश्रम से स्वामी परमानंद दास महाराज और गोविंद महाराज की अगुवाई में शुरू हुई। रथ यात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू हो कर वाई पॉइंट व मेन बाजार से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर में समाप्त हुई। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार अरोड़ा ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। उन्होंने कहा कि भगवान के दिव्य रथ की सबसे पहले विधिवत पूजा हुई। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल हुए। इस मौके पर श्री जगरनाथ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष हरविंदर कुमार, उपाध्यक्ष संतराम शर्मा, सचिव नीरज उदवाणी, कोषाध्यक्ष संजय खंडूजा, अशोक शर्मा, वेद शर्मा, सुशील मित्तल, डॉ. सूरज, कमल वर्मा और संदीप खुराना आदि मौजूद रहे। भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचने से व्यक्ति के दुर्भाग्य का अंत होकर सौभाग्य का सृजन होता है।
What's Your Reaction?