पाकिस्तान-अफगानिस्तान से दिल्ली आ रहा प्रदूषण:लाहौर में AQI 2000 पार पहुंचा; अमेरिका, ब्रिटेन ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर देकर पाया निजात
राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में वायु प्रदूषण 2000 AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को पार कर गया है। इसे देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इन दोनों शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया। हर साल सर्दियों में सिंधु-गंगा के मैदानों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर जाता है। उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। हाल ही में नासा की तरफ से जारी एक सैटेलाइट इमेज में भारत-पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा धुंध की चादर से ढंका नजर आ रहा है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान की धूल-मिट्टी बढ़ा रही दिल्ली का प्रदूषण सर्दियों में दिल्ली की 72% हवा उत्तर पश्चिम से आती है। इन हवाओं के साथ राजस्थान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की धूल मिट्टी दिल्ली-NCR के इलाके में पहुंच जाती है। वहीं, थर्मल इनवर्जन के कारण प्रदूषण वायुमंडल की ऊपरी परत पर फैल नहीं पाता। यह दिल्ली के आसपास के इलाके में तेजी से बढ़ जाता है। पिछले 20 सालों से पेशावर से ढाका तक सर्दियों के मौसम में लगातार 3 किमी मोटी धुंध की परत जमी रहती है। सर्दियों के मौसम में यह परत और सघन हो जाती है। हिमालय इसे उड़ने से रोकता है, अब दिल्ली का इलाका लैंड लॉक है यानी इसके चारों ओर जमीन ही है, कोई समुद्र नहीं। ऐसे में यहां पर वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर जाता है। दिल्ली में थर्मल इन्वर्जन वायु प्रदूषण की बड़ी वजह वायु प्रदूषण रोकने के लिए भारत सरकार की पहल किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों को सुपर SMS अटैचमेंट, टर्बो हैप्पी सीडर, रोटावेटर और सुपरसीडर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। ये मशीनें पराली को बिना जलाए खत्म करने में मददगार हैं। 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा स्टेज लागू कर दिया है। इसके तहत थर्मल पावर प्लांट बंद करने और निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने जैसे उपाय किए जाते हैं। इनके अलावा दिल्ली सरकार ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’, BS-IV से BS-VI में बदलाव, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा, ऑड-ईवन पॉलिसी के जरिए भी प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करती है। अमेरिका-ब्रिटेन ने पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को बढ़ावा देकर वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया
What's Your Reaction?