पीडब्ल्यूडी अधिकारियों, क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप के खिलाफ मुकदमा दर्ज:अधूरे पुल से गिरकर 3 लोगो की मौत मामले में मुकदमा दर्ज
दैनिक भास्कर की खबर पर एक बार फिर से मोहर लग गई है। अधूरे पुल से गिरकर हुई 3 लोगो की मौत मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ने बदायू जनपद के दातागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कुछ महीने में ही पुल की अप्रोच रोड बाढ़ में वही दरअसल बदायू के दातागंज से बरेली जनपद के फरीदपुर को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण कराया गया था। पुल 2022 में बनकर तैयार हुआ और 2023 में पुल पर वाहन दौड़ने लगे थे। कुछ महीने बाद ही बाढ़ आई और 2023 जुलाई में पुल की अप्रोच रोड पूरी तरह से बह गई। जिस वजह से रविवार को कार पुल से नीचे नदी में गिर गई और 3 लोगो की मौत हो गई थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की घोर लापरवाही से हुआ हादसा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पुल की अप्रोच रोड बहने के बावजूद पुल के दोनो ओर कोई भी अवरोध, बैरिकेट नही किया। जिस वजह से दर्दनाक हादसे में 3 लोगो की जान चली गई। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार छबीराम की ओर से दातागंज थाने में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अवर अभियंता अजय गंगवार, अवर अभियंता महाराज सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 के तहत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुल के दोनो ओर नही था कोई बैरिकेड तहसीलदार की ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें लिखा गया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह ज्ञात था कि अगर कोई बाहर व्यक्ति इस पुल से होकर गुजरेगा तो उसके साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है। लोक निर्माण विभाग के इन अधिकारियों द्वारा जानबूझकर पुल के दोनों किनारो पर मजबूत बैरिकेडिंग, अवरोध, रिफ्लेक्टर बोर्ड नही लगाया गया था। दैनिक भास्कर की खबर का असर तहरीर में लिखा गया है कि गूगल मैप में भी उक्त मार्ग के सर्च करने पर कोई अवरोध न दिखाते हुए सही मार्ग गंतव्य दिखाया गया। इन लोगों की घोर लापरवाही से पुल से गिरकर तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। उक्त घटना लोगों की घोर लापरवाही व उपरोक्त कृत्य के कारण वैगनआर कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बदायूं के चार अधिकारियों, क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप व अज्ञात ग्राम वासियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गया है। गौरतलब है की रविवार सुबह तड़के पुल से गिरकर फर्रुखाबाद निवासी अजीत, नितिन और अमित की मौत हो गई थी।
What's Your Reaction?