पीलीभीत में पटाखे से रुई की दुकान में लगी आग:सामान जलकर राख, लाखों रुपए का हुआ नुकसान, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
पीलीभीत में दीपावली के त्योहार पर पटाखे की चिंगारी से रूई के गोदाम में आग लग गई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया। पूरा मामला बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशन रोड का बताया जा रहा है जहां बीती रात हीरो मोटरसाइकिल की एजेंसी के बाहर अचानक हुई की दुकान में पटाखे की चिंगारी से आग़ लग गई, बीती रात करीब 10:00 बजे हुए इस घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग की टीम को दी आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रूई की दुकान में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए की रुई जलकर राख रूई कि गोदाम के संचालक का कहना है कि आग लगने के कारण लाखों रुपए की हुई जल कर राख हो गई है घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीसलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रूई की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पर लिया गया है।
What's Your Reaction?