पुलिस ने अखिलेश की जनसभा को नहीं दी परमीशन:अब GIC ग्राउंड में सपा कराएगी सभा; तंग रास्ता होने की वजह से नहीं दी गई अनुमति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 13 नवंबर को चमनगंज नाला रोड पर होने वाली जनसभा को अनुमति नहीं मिली है। अब सपा नेताओं ने जनसभा कराने के लिए जीआईसी ग्राउंड मांगा है। यहां पर पार्टी नेताओं की टीम ने निरीक्षण भी किया। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह से मंजूरी नहीं दी है। इमरजेंसी होगी तो नहीं मिलेगा रास्ता पुलिस ने सपा नेताओं से कहा कि अखिलेश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। नाला रोड पर जनसभा कराने से पूरा रास्ता बंद होगा। जनसभा होगी तो इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक रास्ता नहीं मिल सकेगा। इसलिए पुलिस ने एनओसी नहीं दी है। एनओसी न मिलने से सीसामऊ के रिटर्निंग ऑफिसर ने अनुमति नहीं दी। सपा ने जीआईसी के लिए मांगी अनुमति सपा नगर महासचिव बंटी सेंगर ने बताया कि सपा मुखिया की चमनगंज में जनसभा को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी है। जीआईसी के लिए अनुमति मांगी गई है। सीसामऊ क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक जीआईसी ग्राउंड की अनुमति सपा ने मांगी है। उनको परमीशन दे दी गई है।

Nov 12, 2024 - 12:10
 0  445.8k
पुलिस ने अखिलेश की जनसभा को नहीं दी परमीशन:अब GIC ग्राउंड में सपा कराएगी सभा; तंग रास्ता होने की वजह से नहीं दी गई अनुमति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 13 नवंबर को चमनगंज नाला रोड पर होने वाली जनसभा को अनुमति नहीं मिली है। अब सपा नेताओं ने जनसभा कराने के लिए जीआईसी ग्राउंड मांगा है। यहां पर पार्टी नेताओं की टीम ने निरीक्षण भी किया। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह से मंजूरी नहीं दी है। इमरजेंसी होगी तो नहीं मिलेगा रास्ता पुलिस ने सपा नेताओं से कहा कि अखिलेश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। नाला रोड पर जनसभा कराने से पूरा रास्ता बंद होगा। जनसभा होगी तो इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पिक रास्ता नहीं मिल सकेगा। इसलिए पुलिस ने एनओसी नहीं दी है। एनओसी न मिलने से सीसामऊ के रिटर्निंग ऑफिसर ने अनुमति नहीं दी। सपा ने जीआईसी के लिए मांगी अनुमति सपा नगर महासचिव बंटी सेंगर ने बताया कि सपा मुखिया की चमनगंज में जनसभा को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी है। जीआईसी के लिए अनुमति मांगी गई है। सीसामऊ क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के मुताबिक जीआईसी ग्राउंड की अनुमति सपा ने मांगी है। उनको परमीशन दे दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow