पूर्व विधायक संगीत सोम के विवादित बयान पर बैठी जांच:भाजपा के फायरब्रांड नेता ने मंच से कहा था अफसरों को जूतों से पिटवाऊंगा, पूर्व आईपीएस ने आपत्ति जताते हुए की थी शिकायत
भाजपा के फायरब्रांड नेता और मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम के विवादित बयान के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। सहकारी समितियों के चुनाव के दौरान संगीत सोम ने मुरादाबाद में क्षत्रिय समाज के आयोजन के दौरान मंच से अफसरों को जूतों से पिटवाने का गलत बयान दिया है। वहीं एक दिन पहले मेरठ के एआर कॉपरेटिव को फोन पर धमकाते हुए सोम का एक विवादित ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस ऑडियो के वायरल होने के दूसरे दिन ही पूर्व विधायक ने खुले मंच से तमाम विवादित बातें कही थीं। उनके इस बयान पर पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आपत्ति जताई थी। अमिताभ ठाकुर ने पूरे मामले की जांच के लिए शासन को पत्र भेजा था। अमिताभ ठाकुर के इस पत्र के बाद संगीत सोम के बयान पर जांच बैठाई गई है। मेरठ के एसपी क्राइम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सबसे पहले संगीत सोम के वो दोनों विवादित बयान पढ़िए वो बयान जो मुरादाबाद में संगीत सोम ने मंच से दिया सितंबर को मुरादाबाद में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता संगीत सोम ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि मुझसे पत्रकार भाई लोग पूछ रहे थे कि आपने अधिकारियों को धमकाया तो...इस पर मैंने कहा कि हां मैंने धमकाया, कम धमकाया, अगर सही से काम नहीं करेंगे क़ानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूतों से भी पिटवाऊंगा। मेरठ में अफसर को फोन पर धमकाया 'मिस्टर AR मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े समझ लो' मेरठ में गन्ना समिति के चुनावों में किसानों के नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक रहे संगीत सोम का एक ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में संगीत सोम एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता। संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव से बात कर रहे हैं। वो कहते हैं कि शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल या एक्सेप्ट कर लोगे। मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए। अगर जरा-सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठाकर लाऊंगा। दिमाग ठीक कर दूंगा। आगे संगीत सोम कहते हैं कि दिमाग खराब हैं तुम्हारे। तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे...शरम नहीं आ रही तुम्हें। तुम किससे बात कर रहे हो... मिस्टर एआर ये ध्यान रखना... मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस। दोनों के बीच की पूरी बातचीत पढ़िए... AR कॉपरेटिव- नहीं सर आप कहना क्या चाहते हैं, मुझे क्या पता सकौती में क्या हो रहा है? संगीत सोम- मैं जो कहना चाहता हूं सुन लीजिए AR- क्या कहना चाह रहे हैं बोलिए सर कहिए सोम-अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा AR- सर मेरी क्या गड़बड़ होगी वहां पर, मैं इलेक्शन करा रहा हूं सर वहां पर? सोम- ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें वहीं, जहां इलेक्शन हो रहा है फिर, दिमाग खराब हैं तुम्हारे AR- अरे सर सोम- और तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शर्म नहीं आ रही तुम्हें तुम किससे बात कर रहे हो AR- अरे सर मैं ये पूछ रहा हूं कि हुआ क्या है सर, मैं तो ये कह रहा हूं कि निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है वो इलेक्शन करा रहा है, आप बताइए तो सही बात क्या है सर सोम- मुझे नहीं कहा, पांच बजे के बाद कैसे पर्चा एक्सेप्ट करोगे तुम किसी का, कैसे कहा तुमने उसे उस निर्वाचन अधिकारी को कि कर लो इसे AR- पांच बजे के बाद कोई क्यों करेगा सर सोम- मिस्टर एआर ये ध्यान रखना मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस, और तुम्हें पता है मेरे बारे में मैं नहीं सुनता तो नहीं सुनता कहीं भी किसी की AR- तो सर क्या मुझसे क्या अपेक्षा है सोम- बस जितना समझा रहा हूं उतना समझ लीजिए। डीजीपी से पूर्व आईपीएस ने की थी शिकायत कॉपरेटिव चुनाव के दौरान अधिकारी को हड़काने के मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर ये जांच हो रही है। कॉपरेटिव चुनाव के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम की कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इस क्लिप के आधार पर दावा किया गया कि संगीत सोम ने ऑपरेटिव के अधिकारी (ए.आर) को उठाकर ले जाने की बात धमकी दी थी। वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि संगीत सोम अधिकारियों को जूते से पिटवाने की बात कह रहे हैं। ये बात उन्होंने कथित तौर पर अपने चुनावी भाषण में कही थी। मेरठ के साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मेरठ जिले के साइबर क्राइम थाने को सौंपी गई है। उनके भाषण के वीडियो व फोन कॉल के ऑडियो की जांच होगी। एसपी क्राइम ने ये कहा इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि एक जांच थाना साइबर क्राइम को प्राप्त हुई है, जिसमें किसी मंच से भाषण के दौरान गलत लैंग्वेज का इस्तेमाल करने की बात कही गई है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना स्तर से जांच चल रही है।
What's Your Reaction?