प्रयागराज में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार:पुलिस ने अरैल सेल्फी प्वाइंट के पास से दबोचा, सराफा व्यापारी से लूट की थी
प्रयागराज में यमुनानगर के घूरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को 20 हजार के इनामिया शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। वो एक सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी लुटेरे नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल गंगा पक्के घाट के सामने सेल्फी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया है। यमुनानगर के घुरपुर थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि अरैल सेल्फी प्वाइंट के पास से पुलिस टीम ने शनिवार को आशीष यादव पुत्र रामगरीब यादव निवासी सच्चा बाबा नगर, अरैल, नैनी, प्रयागराज को गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से डकैती के 3,470/- रुपये नगद बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल 04 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आशीष फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने इस पर 20,000/- रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में आशीष यादव ने बताया कि 06 अगस्त 2024 को उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नैनी से आ रहे एक सराफा व्यापारी के साथ लूटपाट की थी। लूट के जेवर और नकदी उसने अपने घर में छिपा रखा था। कुछ दिन बाद जब बंटवारा हुआ तो उसके हिस्से में एक अंगूठी व 02 झूमके मिले थे, जिसे उसने अरैल मेले में एक व्यक्ति को कम दामों में बेच दिया था। पुलिस से बचने के लिए वो प्रयागराज छोड़कर जौनपुर एवं वाराणसी में रहने लगा था। दीपावली पर वो घर आया था। आज वापस जाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। ज्वैलरी बेचने से जो पैसे मिले थे वह खत्म हो गये, केवल 3470/- रूपये ही शेष बचे थे। पुलिस के अनुसार आशीष यादव पर इससे पहले जार्ज टाउन और नैनी में भी एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस वाले गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी केशव वर्मा, एसआई अमित यादव, एसआई मनोज यादव, एसआई विशाल चौहान, सिपाही आलोक यादव, बल्लू यादव, अमित यादव, नरेश चंद्र, राम विनय यादव
What's Your Reaction?