प्रयागराज में झोले में भर ले गया रुपये और गहने:करोबारी के घर लाखों की चोरी, चोरी का सीसीटीवी फुटेज में जाता नजर आया चोर

प्रयागराज में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों ने एक कारोबारी के घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये, लाखों के गहने पार कर दिए। घटना शहर के धूमंनगंज थाना क्षेत्र के ग्यासुद्दीनपुर महेंद्र नगर की है। वारदात रविवार की भोर अंजाम दी गई। रविवार रात कारोबारी का परिवार घर लौटा तो उन्हें चोरी का पता चला। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज में एक शातिर झोले में सामान लेकर जाता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि चोरी की घटना अंजाम देने के बाद वह गहनों आदि को झोले में लेकर भागा। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ग्यासुद्दीनपुर महेंद्र नगर में रहने वाले फूलचंद केसरवानी का परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। इस दौरान घर खाली पाकर चोरों ने लाखों का चूना लगा दिया। दीवार फांदकर पोर्टिकों में घुसे चोर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और आलामारी का ताला तोड़कर दो लाख रुपये, सोने-चांदी के गहने, मंदिर में रखी चांदी की कटोरी, पीतल की मूर्तियां आदि समेट ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस यह साफ नहीं कर रही है कि गहने कीतनी कीमत के चोरी हुए। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में एक शातिर की तस्वीर कैद हुई है। खुल्दाबाद में भी हुई थी चोरी इससे पहले चोरों ने हाईकोर्ट के वकील आजम खान के घर से लाखों का माल पार किया था। अधिवक्ता की मां को हार्ट अटैक आया था। पूरा परिवार उन्हें लेकर वाराणसी मेडिकल कॉलेज में था। इस दौरान खाली घर पाकर बदमाशों ने मेन गेट समेत छह कमरों का ताला तोड़ दिया। छह आलमारी, लॉकर, वॉडरोब, अटैची आदि का ताला तोड़कर रुपये, गहने और कीमती सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने मेन गेट का ताला कटा हुआ देखा तो चोरी का पता चला। खबर पाकर परिवार वाले आनन फानन में वाराणसी से प्रयागराज पहुंच गए। अधिवक्ता आजम खान का मकान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी भी निकलवाए हैं। आजम खान ने बताया कि एक एक कमरे, आलमारी की तलाशी ली गई है। हर कीमती सामान चोर उठा ले गए। चोरी कितने लाख की है यह हिसाब लगाया जा रहा है।

Nov 4, 2024 - 05:35
 49  501.8k
प्रयागराज में झोले में भर ले गया रुपये और गहने:करोबारी के घर लाखों की चोरी, चोरी का सीसीटीवी फुटेज में जाता नजर आया चोर
प्रयागराज में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों ने एक कारोबारी के घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये, लाखों के गहने पार कर दिए। घटना शहर के धूमंनगंज थाना क्षेत्र के ग्यासुद्दीनपुर महेंद्र नगर की है। वारदात रविवार की भोर अंजाम दी गई। रविवार रात कारोबारी का परिवार घर लौटा तो उन्हें चोरी का पता चला। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज में एक शातिर झोले में सामान लेकर जाता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि चोरी की घटना अंजाम देने के बाद वह गहनों आदि को झोले में लेकर भागा। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। ग्यासुद्दीनपुर महेंद्र नगर में रहने वाले फूलचंद केसरवानी का परिवार कहीं बाहर गया हुआ था। इस दौरान घर खाली पाकर चोरों ने लाखों का चूना लगा दिया। दीवार फांदकर पोर्टिकों में घुसे चोर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और आलामारी का ताला तोड़कर दो लाख रुपये, सोने-चांदी के गहने, मंदिर में रखी चांदी की कटोरी, पीतल की मूर्तियां आदि समेट ले गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस यह साफ नहीं कर रही है कि गहने कीतनी कीमत के चोरी हुए। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में एक शातिर की तस्वीर कैद हुई है। खुल्दाबाद में भी हुई थी चोरी इससे पहले चोरों ने हाईकोर्ट के वकील आजम खान के घर से लाखों का माल पार किया था। अधिवक्ता की मां को हार्ट अटैक आया था। पूरा परिवार उन्हें लेकर वाराणसी मेडिकल कॉलेज में था। इस दौरान खाली घर पाकर बदमाशों ने मेन गेट समेत छह कमरों का ताला तोड़ दिया। छह आलमारी, लॉकर, वॉडरोब, अटैची आदि का ताला तोड़कर रुपये, गहने और कीमती सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने मेन गेट का ताला कटा हुआ देखा तो चोरी का पता चला। खबर पाकर परिवार वाले आनन फानन में वाराणसी से प्रयागराज पहुंच गए। अधिवक्ता आजम खान का मकान खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी भी निकलवाए हैं। आजम खान ने बताया कि एक एक कमरे, आलमारी की तलाशी ली गई है। हर कीमती सामान चोर उठा ले गए। चोरी कितने लाख की है यह हिसाब लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow