प्रयागराज में सपा प्रत्याशी पर एफआईआर, माफी मांगी:जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर बसपा नेता ने एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कराया केस

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपशब्द कहते हुए राजनीतिक बयानबाजी करने का मुकदमा दर्ज हो गया। सपा प्रत्याशी पर एफआईआर बहुजन समाज पार्टी के फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने दर्ज कराई है। हालांकि बाद में मुज्तबा सिद्दीकी ने माफी मांग ली। उनका कहना है कि बहुजन समाज के लोगों को जातिसूचक अपशब्द कए गए। गंगापार के सराय इनायत थाने में दर्ज हुई इस एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट के धाराएं लगी हैं। मामला फूलपुर विधानसभा में सरायइनायत क्षेत्र में प्रचार के दौरान का है। सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था। सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी यहां सिर्फ चमार और पासी जाति के वोटरों के दम पर लड़ना चाहता है। बहुजन समाज पार्टी भी इस वर्ग का वोट पाना चाहती है। मामले में बीएनएस की धारा 174 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर वीडियो की जांच कराई जा रही है। मुज्तबा ने पेश की सफाई, मांगी माफी सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने इस मामले पर सफाई दी है। एक तरह से उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे तक बहुजन समाज पार्टी में थे। ऐसे में उसी के संदर्भ में यह बात मुंह से निकल गई। उनका कहना है कि अगर उनकी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांग रहे हैं।

Oct 28, 2024 - 19:10
 67  501.8k
प्रयागराज में सपा प्रत्याशी पर एफआईआर, माफी मांगी:जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर बसपा नेता ने एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कराया केस
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपशब्द कहते हुए राजनीतिक बयानबाजी करने का मुकदमा दर्ज हो गया। सपा प्रत्याशी पर एफआईआर बहुजन समाज पार्टी के फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने दर्ज कराई है। हालांकि बाद में मुज्तबा सिद्दीकी ने माफी मांग ली। उनका कहना है कि बहुजन समाज के लोगों को जातिसूचक अपशब्द कए गए। गंगापार के सराय इनायत थाने में दर्ज हुई इस एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट के धाराएं लगी हैं। मामला फूलपुर विधानसभा में सरायइनायत क्षेत्र में प्रचार के दौरान का है। सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था। सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी यहां सिर्फ चमार और पासी जाति के वोटरों के दम पर लड़ना चाहता है। बहुजन समाज पार्टी भी इस वर्ग का वोट पाना चाहती है। मामले में बीएनएस की धारा 174 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर वीडियो की जांच कराई जा रही है। मुज्तबा ने पेश की सफाई, मांगी माफी सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने इस मामले पर सफाई दी है। एक तरह से उन्होंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे तक बहुजन समाज पार्टी में थे। ऐसे में उसी के संदर्भ में यह बात मुंह से निकल गई। उनका कहना है कि अगर उनकी बातों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांग रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow