फजलगंज में आटो पलटने से चालक की मौत:आटो सवार 5 सवारियां घायल, सीनियर सिटीजन स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा

कानपुर फजलगंज में स्कूटी सवार सीनियर सिटीजन को बचाने के चक्कर में आटो पलट गया। हादसे में आटो चालक की मौत हो गई। जबकि छह सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को हैलट में एडमिट कराया, जहां पर डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित किया। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। ड्राइवर नहीं आने पर खुद आटो लेकर निकले थे गुड्‌डन एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि बाबूपुरवा कालोनी में रहने वाले गुड्डन (42) आटो चलाते थे। परिवार में पत्नी शबनम बेगम समेत चार च्च्चे है। चाचा लग्गन अहमद ने बताया कि गुड्डन का ऑटो दो शिफ्ट में ड्राइवर चलाते थे। दोनों ड्राइवर विजय नगर से घंटाघर रूट पर ऑटो चलाते थे। संडे सुबह की शिफ्ट का ड्राइवर नहीं आया और विजय नगर की बुकिंग मिल गई थी। करीब 8 बजे वे घंटाघर से विजय नगर सवारी लेकर गए थे। इस दौरान रास्ते में चार खंभा कुआं के पास एक स्कूटी सवार अचानक ऑटो के सामने आ गया। जिसे बचाने के दौरान उनका आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आटो चालक गुड्डन समेत कई सवारियां घायल हो गईं। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार को बचाने के दौरान ऑटो पलटने से ड्राइवर की मौत हुई है. फैमिली मेंबर्स से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

Nov 3, 2024 - 23:45
 52  501.8k
फजलगंज में आटो पलटने से चालक की मौत:आटो सवार 5 सवारियां घायल, सीनियर सिटीजन स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा
कानपुर फजलगंज में स्कूटी सवार सीनियर सिटीजन को बचाने के चक्कर में आटो पलट गया। हादसे में आटो चालक की मौत हो गई। जबकि छह सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को हैलट में एडमिट कराया, जहां पर डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित किया। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। ड्राइवर नहीं आने पर खुद आटो लेकर निकले थे गुड्‌डन एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि बाबूपुरवा कालोनी में रहने वाले गुड्डन (42) आटो चलाते थे। परिवार में पत्नी शबनम बेगम समेत चार च्च्चे है। चाचा लग्गन अहमद ने बताया कि गुड्डन का ऑटो दो शिफ्ट में ड्राइवर चलाते थे। दोनों ड्राइवर विजय नगर से घंटाघर रूट पर ऑटो चलाते थे। संडे सुबह की शिफ्ट का ड्राइवर नहीं आया और विजय नगर की बुकिंग मिल गई थी। करीब 8 बजे वे घंटाघर से विजय नगर सवारी लेकर गए थे। इस दौरान रास्ते में चार खंभा कुआं के पास एक स्कूटी सवार अचानक ऑटो के सामने आ गया। जिसे बचाने के दौरान उनका आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आटो चालक गुड्डन समेत कई सवारियां घायल हो गईं। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार को बचाने के दौरान ऑटो पलटने से ड्राइवर की मौत हुई है. फैमिली मेंबर्स से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow