फतेहपुर में दो पक्षों में मारपीट, VIDEO:जमकर लचे लाठी-डंडे, 6 लोग घायल; जमीन विवाद का मामला
फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला गया। मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के किए पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र का है वीडियो जिले के सोशल मीडिया में दो पक्ष के बीच जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जब जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि यह वीडियो खागा कोतवाली क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर जमकर मारपीट किया जा रहा है। 10 से 15 की संख्या में लोगों ने किया हमला एक पक्ष के पीड़ित चन्द्र प्रकाश पुत्र भोला प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी प्रमोद कुमार, हरिश्चंद्र, हरीलाल, भइयालाल, सुरेश, नरेश, संतराम, अनीस, मनीष सहित करीब 10 से 15 लोगों ने एक राय होकर शनिवार के दोपहर में घर के पास आए और जमीन के विषय पर बात करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। जब मैने विरोध किया तो मुझे मारने लगे। चीख पुकार सुनकर घर के अंदर से मेरे पुत्र राहुल,सूर्य प्रकाश,रंजीत मेरी पत्नी सीमा,रोहित बीच बचाव करने लगे तो मेरे परिवार के लोगों को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। हम लोगों ने किसी तरह से घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। जमीन विवाद का मामला कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्ष के जमीनी विवाद में मारपीट हुआ है। दोनों पक्ष से करीब दो दर्जन लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा गया है। दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?