फर्रुखाबाद में बीडीओ और ग्राम पंचायत अधिकारी में मारपीट:सचिव ने कहा- छुट्टी मांगने गया था, खंड विकास अधिकारी ने फाड़ दिया प्रार्थना पत्र
फर्रुखाबाद के शमशाबाद विकासखंड कार्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन देने पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के बीच मारपीट हो गई। घटना के बाद ब्लॉक परिसर में जमकर बवाल हुआ। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दी। एसओ ने दोनों की शिकायत वापस कर दी। छुट्टी का आवेदन बना विवाद का कारण ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार फौजी छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह के पास पहुंचे थे। आरोप है कि आवेदन देखते ही बीडीओ का पारा चढ़ गया। कहासुनी के दौरान बीडीओ ने प्रार्थना पत्र फाड़ दिया। मेज पर रखा डस्टर सचिव के सिर पर दे मारा। इससे माहौल बिगड़ गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। घटना के दौरान सचिव की शर्ट भी फट गई। थाने पहुंची शिकायतें, विवाद बढ़ता गया घटना के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार फौजी ने थाने में पहुंचकर मारपीट की शिकायत दी। कुछ ही देर बाद खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह भी थाने पहुंचे और उन्होंने भी अपनी शिकायत दी। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की शिकायतों को वापस कर दिया। सचिवों का समर्थन, मामला और तूल पकड़ गया ग्राम पंचायत अधिकारी के समर्थन में कई ब्लॉकों के सचिव शमशाबाद विकासखंड कार्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष शशिदेव यादव अपने समर्थक सचिवों के साथ मौके पर पहुंचे और बीडीओ को रोककर बातचीत करने की कोशिश की। इस दौरान फिर से माहौल गरमाया और बात बिगड़ने लगी। बाद में ऑफिस बंद करके कई घंटों तक बातचीत होती रही, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
What's Your Reaction?