बदायूं के दरोगा की बुखार से लखनऊ में मौत:सदर कोतवाली में थी पोस्टिंग, अचानक बुखार के साथ हुआ बीपी लो; लखनऊ ले गए थे परिजन

बदायूं में तैनात दरोगा की बुखार से मौत हो गई। लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को इसकी चर्चा आम हुआ तो पुलिस महकमे में शोक का माहौल हो गया। सदर कोतवाली की सरकारीगंज पुलिस चौकी पर बतौर चौकी इंचार्ज एसआई विनोद द्विवेदी लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले थे। सरकारीगंज से पहले वह नवादा पुलिस चौकी पर भी तैनात रह चुके थे। बताया जाता है कि 24 अक्टूबर को विनोद को तेज बुखार आया। ड्यूटी पर तैनात साथी पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वजह थी उनका बीपी लो हुआ और वह अचेत होते जा रहे थे। तबीयत में राहत मिली तो उन्होंने फोन से परिजनों की इसकी जानकारी दी। जबकि 25 अक्टूबर को परिजन उन्हें बरेली ले गए। वहां निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। हालांकि उस इलाज से राहत नहीं मिली तो शनिवार 26 अक्टूबर को परिवार वाले उन्हें अपने साथ एंबुलेंस से लखनऊ ले गए। वहां के अस्पताल में दरोगा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि लखनऊ में इलाज से भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ था।

Oct 28, 2024 - 11:15
 56  501.8k
बदायूं के दरोगा की बुखार से लखनऊ में मौत:सदर कोतवाली में थी पोस्टिंग, अचानक बुखार के साथ हुआ बीपी लो; लखनऊ ले गए थे परिजन
बदायूं में तैनात दरोगा की बुखार से मौत हो गई। लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को इसकी चर्चा आम हुआ तो पुलिस महकमे में शोक का माहौल हो गया। सदर कोतवाली की सरकारीगंज पुलिस चौकी पर बतौर चौकी इंचार्ज एसआई विनोद द्विवेदी लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले थे। सरकारीगंज से पहले वह नवादा पुलिस चौकी पर भी तैनात रह चुके थे। बताया जाता है कि 24 अक्टूबर को विनोद को तेज बुखार आया। ड्यूटी पर तैनात साथी पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वजह थी उनका बीपी लो हुआ और वह अचेत होते जा रहे थे। तबीयत में राहत मिली तो उन्होंने फोन से परिजनों की इसकी जानकारी दी। जबकि 25 अक्टूबर को परिजन उन्हें बरेली ले गए। वहां निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। हालांकि उस इलाज से राहत नहीं मिली तो शनिवार 26 अक्टूबर को परिवार वाले उन्हें अपने साथ एंबुलेंस से लखनऊ ले गए। वहां के अस्पताल में दरोगा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि लखनऊ में इलाज से भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow