बदायूं के फार्मासिस्ट शाकिर की तलाश जारी:तालाब से खालीहाथ लौटे गोताखोर, संदिग्ध पकड़े, सीओ बोले- जल्द सुलझेगी मिस्ट्री
बदायूं जिला अस्पताल के अपहृत फार्मासिस्ट शाकिर अली की बरामदगी को लेकर पुलिस जल्द नतीजे पर पहुंचने वाली है। शाकिर कहां और किस हाल में है, किसने अपहरण किया और किसने उनके साथ क्या वारदात की। इन सवालों के जवाब अब पुलिस समेत परिजनों को मिल जाएंगे। पूरे घटनाक्रम की वजह भी स्पष्ट हो जाएगी। क्योंकि कुछ गिरफ्तारियां पुलिस कर रही है और कई अहम सुरागों पर काम शुरू हो चुका है। दरअसल, बिनावर थाना क्षेत्र के इकराम नगर पौगोटिया गांव का तालाब पुलिस ने शुक्रवार रात खाली कराने की कोशिश की। इसके लिए दो इंजन भी लगवाए गए। हालांकि पानी उन खेतों चला गया, जहां गेहूं की बुवाई होना थी। जाहिर है कि उन खेतों पर काम करने वाले किसानों को भी परेशानी हुई है। यह दीगर बात है कि पुलिस कार्रवाई के आगे कोई मुंह न खोल सके। इधर, तालाब काफी बड़ा होने के कारण उसे खाली कराना सहज नहीं लगा तो पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद गोताखोरों को इसमें उतारा लेकिन दिन ढलने के बाद गोताखोर भी खाली हाथ लौट आए। क्या ढूंढ रही पुलिस, बड़ा सवाल पुलिस तालाब में क्या तलाश कर रही है, इसको लेकर असमंजस बरकरार है। अटकलें और आशंकाएं तमाम जताई जा रही हैं। कोई कह रहा है कि वहां शाकिर का मोबाइल है तो किसी का दावा है कि कोई अन्य अहम चीज है। हालांकि इतनी सरगर्मी से तलाश क्या किया जा रहा है, यह केवल पुलिस समेत गोताखोरों को पता है। क्योंकि गोताखोरों को क्या ढूंढना था, यह पुलिस ने उन्हें बता दिया था। चेताया यह भी गया कि यह बाद उजागर नहीं होना चाहिए। तलाश जारी, जल्द निकलेगा रिजल्ट सीओ सिटी संजीव कुमार ने बताया कि शाकिर की तलाश जारी है। कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं तो कुछ अन्य पहलुओं पर प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी रिजल्ट होगा, वो जल्द सामने आएगा। फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी है। तालाब को लेकर कुछ सुराग मिले थे, इसलिए वहां सर्च आपरेशन चलाया गया था। ये है मामला शाकिर अली को अगवा हुए महीनेभर से ज्यादा बीत चुका है। आखिरी बार शाकिर की उनकी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई थी और बताया था कि वो दावत में शामिल होने सहसवान आए हैं। इसके बाद न तो शाकिर लौटे और न ही उनके बारे में परिजनों को जानकारी मिल सकी। इधर, परिजनों ने शक के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया तो पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाकिर के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी।
What's Your Reaction?