मेरठ में STF ने पकड़ा चलता फिरता गन हाउस:पंजाब से लाकर करते थे यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई, 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद
मेरठ में STF ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। उसके पास से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए हैं। STF की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि वह अब कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है। STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को इनपुट मिला कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करता है। टीम ने शनिवार आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत बागपत बताया। रोहन के पास 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। रोहन ने बताया कि इन हथियारों को वह पंजाब से लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करते थे। काफी समय से वह इस काम को अंजाम दे रहा था। गैंग में कौन-कौन शामिल की जा रही पूछताछ STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहन के साथ गैंग में कौन-कौन लोग हैं। किन लोगों को ये पहले बंदूकों की सप्लाई कर चुके हैं, इसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अब तक कितने हथियार सप्लाई किए गए। पंजाब में इन हथियारों को कहां से लाया गया था। इन तमाम बातों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?