बदायूं में ट्रेन से कटकर लोको पायलट की मौत:अलीगढ़ के रहने वाले थे, बरेली में थी तैनाती, ऑफिस से घर लौटते समय हादसा
बदायूं में रेलवे के लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अलीगढ़ के रहने वाले थे और बरेली से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में हुए हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है। हादसा उझानी कोतवाली इलाके में बसोमा गांव के पास हुआ। अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के कल्याणपुर बिलौना गांव निवासी अवनीश यादव (38) पुत्र विष्णु दयाल इज्जतनगर बरेली रेलवे स्टेशन पर बतौर लोको पायलट कार्यरत थे। पांच नवंबर को वह इज्जतनगर गए थे, जबकि अब अपने घर लौटने के लिए बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन में सवार हुए। उझानी के बसोमा गांव के पास उनका शव ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। बताया जाता है कि ट्रेन से गिरकर अवनीश की मौत हुई है। ट्रैकमैन को मिला शव इधर, ट्रैकमैन रेलवे ट्रैक चेक करते हुए वहां से गुजरे तो शव देख जीआरपी समेत उझानी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो जेब में मिले आधारकार्ड के जरिए शिनाख्त हुई। जबकि इसके बाद पता लगा कि मरने वाला लोको पायलट था। मामले की जानकारी पर परिजन भी यहां पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए हैं।
What's Your Reaction?