बदायूं में बाजार गुलजार, करोड़ों का कारोबार:व्हीकल समेत सर्राफा बाजार ठसाठस भरा, पौने चार लाख की डेविडसन बाइक खूब बिकी

बदायूं में धनतेरस का बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। सर्राफा से लेकर वाहन बाजार तक मानो बूम आ गया हो। जिले में अलग-अलग कंपनियों के 70 हजार से अधिक व्हीकल बिके। जबकि सर्राफा बाजार भी अरब को छूने के पास दिखा। ऐसा उन हालात में है, जब सोना-चांदी का भाव काफी बढ़ा हुआ है। धरतेरस के पर्व पर जहां शहर का सर्राफा से लेकर बर्तन बाजार सुबह से ही सजाया गया। वहीं शाम को इसे रोशनी से गुलजार किया गया। बची कसर यहां उमड़ी ग्राहकों की भीड़ ने पूरी कर दी। किसी ने अपनी सहूलियत के हिसाब से बर्तन खरीदे तो किसी ने चांदी या सोने की ज्वेलरी खरीदकर त्योहार की परंपरा निभाने समेत अपने शौक को पूरा किया। तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो केवल झाड़ू, मिट्टी के दीए आदि खरीदकर ही त्योहार की खुशियां मना रहे हैं। हर तरफ भीड़ है और लोग खुशी से खरीदारी कर रहे हैं। डेविडसन एक्स 440 रही सबसे महंगी बाइक व्हीकल बाजार में हीरो की सबसे महंगी बाइक डेविडसन एक्स 440 की भी बिक्री हुई। तकरीबन पौने चार लाख की कीमत वाली यह बाइक केवल बदायूं शहर में ही 25 से 30 बिक गई। जबकि इनके लिए दिवाली पर भी भारी बुकिंग है। फैंसी और हल्के वजन की ज्वलरी की डिमांड सर्राफा कारोबारी जितेंद्र महाजन ने बताया कि सोना-चांदी का भाव काफी अधिक है, लेकिन इसके बाद भी सर्राफा बाजार में अच्छी भीड़ जुटी है। फिलहाल कस्टमर हल्के वजन में फैंसी ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। चांदी व सोने के सिक्के बहुतायत में बिक रहे हैं।

Oct 30, 2024 - 06:40
 54  501.8k
बदायूं में बाजार गुलजार, करोड़ों का कारोबार:व्हीकल समेत सर्राफा बाजार ठसाठस भरा, पौने चार लाख की डेविडसन बाइक खूब बिकी
बदायूं में धनतेरस का बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। सर्राफा से लेकर वाहन बाजार तक मानो बूम आ गया हो। जिले में अलग-अलग कंपनियों के 70 हजार से अधिक व्हीकल बिके। जबकि सर्राफा बाजार भी अरब को छूने के पास दिखा। ऐसा उन हालात में है, जब सोना-चांदी का भाव काफी बढ़ा हुआ है। धरतेरस के पर्व पर जहां शहर का सर्राफा से लेकर बर्तन बाजार सुबह से ही सजाया गया। वहीं शाम को इसे रोशनी से गुलजार किया गया। बची कसर यहां उमड़ी ग्राहकों की भीड़ ने पूरी कर दी। किसी ने अपनी सहूलियत के हिसाब से बर्तन खरीदे तो किसी ने चांदी या सोने की ज्वेलरी खरीदकर त्योहार की परंपरा निभाने समेत अपने शौक को पूरा किया। तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो केवल झाड़ू, मिट्टी के दीए आदि खरीदकर ही त्योहार की खुशियां मना रहे हैं। हर तरफ भीड़ है और लोग खुशी से खरीदारी कर रहे हैं। डेविडसन एक्स 440 रही सबसे महंगी बाइक व्हीकल बाजार में हीरो की सबसे महंगी बाइक डेविडसन एक्स 440 की भी बिक्री हुई। तकरीबन पौने चार लाख की कीमत वाली यह बाइक केवल बदायूं शहर में ही 25 से 30 बिक गई। जबकि इनके लिए दिवाली पर भी भारी बुकिंग है। फैंसी और हल्के वजन की ज्वलरी की डिमांड सर्राफा कारोबारी जितेंद्र महाजन ने बताया कि सोना-चांदी का भाव काफी अधिक है, लेकिन इसके बाद भी सर्राफा बाजार में अच्छी भीड़ जुटी है। फिलहाल कस्टमर हल्के वजन में फैंसी ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। चांदी व सोने के सिक्के बहुतायत में बिक रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow