बद्दी में पुलिस ने गलतफहमी में दुकानदार को पीटा:कुछ लोग खेल रहे थे जुआ, पुलिस की गाड़ी देख अज्ञात ने मचाया शोर
बद्दी थाना की टीम ने एक दुकानदार को जबरन पकड़ कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे आंख पर गहरी चोट पहुंची और आंख बाल-बाल बची। यहां तक की पुलिस ने जबरन थाना ले जाकर झूठा बयान देने के लिए भी दबाव बनाया। जानकारी के अनुसार घटना नगर परिषद बद्दी के नजदीक एक दुकानदार ललित कुमार के साथ हुई। जब वह दुकान के समीप शौचालय के लिए जा रहा था तो वहां पर कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात के द्वारा हल्ला मचाया गया कि पुलिस आ गई। जिसके बाद सट्टेबाज मौके से भाग गए और पुलिस ने दुकानदार को पकड़ लिया और कहा कि पुलिस आने की आवाज क्यों लगाई। पीड़ित ने बताया कि आवाज किसी और के द्वारा लगाई गई थी। वह तो खुद दुकानदार है, फिर भी उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उसके साथ मारपीट की जिस कारण पीड़ित दुकानदार के आंख में चोट आई। इसके बाद पुलिस वाले दुकानदार को थाने ले गए। झूठा केस डालने की दी धमकी पीड़ित ललित कुमार ने कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन ले जाकर काफी देर बैठा के रखा और फिर मुझ पर केस डालने की धमकी दी और डराया। पीड़ित ने कहा कि मौके पर कई सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद थे, जिसमें साफ है कि मैंने कोई आवाज नही लगाई। पीड़ित ने मारपीट करने और झूठा केस डालने की धमकी देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। "पुलिस कर्मियों से हुई गलत फहमी"- एसएचओ थाना प्रभारी देवराज ठाकुर ने कहा कि वहां कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे और काफी लोग मौके पर थे। उस समय ऐसा प्रतीत हुआ की उसी के द्वारा आवाज लगाई गई लेकिन ऐसा नही था। पुलिसकर्मियों को ही कुछ गलती फहमी हो गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?