बरेली में एक गांव की चार सहेलियां लापता:घर वालों को जंगल में पुआल लेने जाने की बात कहकर निकलीं, रुपये और आधार कार्ड ले गईं साथ
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चार सहेलियां लापता हो गईं। जंगल से पुआल लेने जाने के बहाने घर से निकली थीं। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पुलिस को सूचना की गई। पुलिस ने परिजनों से सभी के बारे में जानकारी की। जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली समुदाय विशेष की लड़कियां गुरुवार दोपहर घर से जंगल में पुआल लेने के लिए जंगल में गई थीं। जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने संभावित स्थानों, रिश्तेदारियों में मोबाइल कॉल करके जानकारी ली। मगर किसी का पता नहीं चला। पुलिस को परिजनों ने दी सूचना एक लड़की की मां ने डायल 112 को फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डायल 112 के साथ भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी फोर्स को लेकर गांव में पहुंच गए। लापता लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि चारों लड़कियां आपस में सहेली हैं। उसके घर उनकी बेटी की तीन सहेलियां पहुंची थीं। जो जंगल से पुआल लेने के लिए दोपहर करीब 12 बजे गई थीं। इनमें एक लड़की भोजीपुरा कस्बे में दवा लेने की बात कहकर घर से निकली थी। जब लड़कियां देर शाम तक नहीं लौंटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। आधार कार्ड और रुपए लेकर गईं प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि चारों लड़कियां आपस में सहेली हैं। चारों बालिग हैं और घर से रुपए और आधार कार्ड लेकर गई हैं। चारों अलग-अलग लड़कों से बात करती थीं। पुलिस ने बताया लापता लड़कियों को शीघ्र ही तलाश कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?