बलरामपुर में 25 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला:ग्रीन एनर्जी सल्यूशन समेत 5 निजी कंपनिया ले रही हिस्सा, रोजगार पाने का सुनहरा मौका
बलरामपुर में 25 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिसको लेकर जिला सेवायोजन तैयारी में जुट गया है। रोजगार मेला एक दिवसीय आयोजित होगा जिसमें ग्रीन एनर्जी सल्यूशन सहित 5 निजी कंपनियां शामिल हो रही है। रोजगार के लिए पहले साक्षात्कार होगा, जिसके बाद योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। 5 कंपनियां ले रही हिस्सा बलरामपुर में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उददेश्य से 25 अक्टूबर 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 10 बजे से लोक सेवा आई० टी० आई० निकट बस स्टेशन बलरामपुर मे आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई निजी क्षेत्र की कम्पनियां ग्रीन एनर्जी सल्यूशन, निमसन हर्बल आग्रेनिक लिमिटेड, एवं एम० जी० आटोमोबाईल्स सेल्स एंड सर्विस सहित 5 कंपनिया प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई० टी० आई० एवं डिप्लोमाधारी जैसी विभिन्न योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का पहले साक्षात्कार किया जाएगा, इसके बाद योग्यता के अनुसार उनको नौकरी दी जाएगी इस बार मेले में सोलर टेक्नीशियन, सुपरवाईजर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं कम्प्यूटर आपरेटर जैसी रिक्तियों के लिए भारती होना है जिनका वेतनमान रुपये 16500 से 26500 तक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार सेवायोजन पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन वही मामले पर जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 5 प्रतिष्ठित कम्पनियां बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल http//rojgarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कर रोजगार मेले में पहुंचे और प्रतिभाग करें। इसके साथ अपने समस्त अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार के बाद ही जॉइनिंग योग्यता अनुसार होगी।
What's Your Reaction?