बलिया में नौ शराब तस्कर गिरफ्तार:एक ट्रक और एक XUV से 282 लीटर स्टॉक बरामद, बिहार ले जाई जा रही थी

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर बिच्छीबोझ मोड़ के पास घेराबंदी कर पुलिस ने एक ट्रक और XUV कार से 282 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया। इनमें सात तस्कर बिहार के निवासी हैं। बिहार ले जाई जा रही थी शराब की खेप पुलिस के अनुसार, यह अवैध शराब बलिया से बिहार के सारण जिले में सप्लाई की जानी थी। बिहार में शराबबंदी होने के कारण तस्कर ऊंचे दामों पर इसे बेचने की योजना बना रहे थे। ऑपरेशन प्रहार में टीम की बड़ी सफलता अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी संजय सिंह और थाना सिकंदरपुर के निरीक्षक अपराध नरेश कुमार मलिक की टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बिच्छीबोझ मोड़ पर घेराबंदी की। दोनों वाहनों में कुल नौ तस्कर मौजूद थे। तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों की 282 लीटर शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची दीपक कुमार (सारण, बिहार), अंकित कुमार (सारण, बिहार), राजकुमार (सारण, बिहार), सरोज कुमार (बलिया, यूपी), आलोक कुमार (सारण, बिहार), बीर कुमार चौधरी (भोजपुर, बिहार), अनुराग कुमार (सारण, बिहार), राजकुमार चंदन (सारण, बिहार), रामानुज उपाध्याय (बलिया, यूपी) तस्करों का नेटवर्क और प्लान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलिया के लखनापार स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से तय मूल्य से अधिक कीमत देकर शराब खरीदी जाती थी। इस दुकान के मालिक रजनिकांत पांडे और सेल्समैन रामानुज भी इस गिरोह में शामिल हैं। शराब बिहार में ऊंचे दाम पर बेची जाती थी। फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल जांच में पाया गया कि एक्सयूवी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। फरार तस्कर की तलाश जारी है।

Dec 2, 2024 - 21:45
 0  3.8k
बलिया में नौ शराब तस्कर गिरफ्तार:एक ट्रक और एक XUV से 282 लीटर स्टॉक बरामद, बिहार ले जाई जा रही थी
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर बिच्छीबोझ मोड़ के पास घेराबंदी कर पुलिस ने एक ट्रक और XUV कार से 282 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया। इनमें सात तस्कर बिहार के निवासी हैं। बिहार ले जाई जा रही थी शराब की खेप पुलिस के अनुसार, यह अवैध शराब बलिया से बिहार के सारण जिले में सप्लाई की जानी थी। बिहार में शराबबंदी होने के कारण तस्कर ऊंचे दामों पर इसे बेचने की योजना बना रहे थे। ऑपरेशन प्रहार में टीम की बड़ी सफलता अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी संजय सिंह और थाना सिकंदरपुर के निरीक्षक अपराध नरेश कुमार मलिक की टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बिच्छीबोझ मोड़ पर घेराबंदी की। दोनों वाहनों में कुल नौ तस्कर मौजूद थे। तलाशी के दौरान विभिन्न कंपनियों की 282 लीटर शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची दीपक कुमार (सारण, बिहार), अंकित कुमार (सारण, बिहार), राजकुमार (सारण, बिहार), सरोज कुमार (बलिया, यूपी), आलोक कुमार (सारण, बिहार), बीर कुमार चौधरी (भोजपुर, बिहार), अनुराग कुमार (सारण, बिहार), राजकुमार चंदन (सारण, बिहार), रामानुज उपाध्याय (बलिया, यूपी) तस्करों का नेटवर्क और प्लान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलिया के लखनापार स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से तय मूल्य से अधिक कीमत देकर शराब खरीदी जाती थी। इस दुकान के मालिक रजनिकांत पांडे और सेल्समैन रामानुज भी इस गिरोह में शामिल हैं। शराब बिहार में ऊंचे दाम पर बेची जाती थी। फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल जांच में पाया गया कि एक्सयूवी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। फरार तस्कर की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow