बलिया में बिना घुड़सवार दौड़ता रहा कल्लू राजा:चेतक प्रतियोगिता के दौरान बल्ली से टकराने पर घोड़े से गिर गया था युवक

बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला में नगर पालिका द्वारा सोमवार को आयोजित चेतक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड एक घोड़ा बिना सवार के दौड़ता रहा। प्रतियोगिता में 11 नंबर घोड़ा कल्लू राजा दौड़ते वक्त खड़े बल्ली से टकरा गया। जिससे घुड़सवार गिर गया, लेकिन घोड़ा लगातार दौडता ही रहा। हालांकि घोड़े को लोगों ने बीच में रोकने का प्रयास किया। बावजूद वह घोड़ा अन्य घोड़ों के साथ दौड़ता ही रहा। संयोग अच्छा रहा कि कल्लू राजा के पीठ पर सवार घुड़सवार को ज्यादा चोट नहीं आई। घोड़े से गिरने के बाद घुड़सवार तुरंत उठकर खड़ा हो गया और किनारे हो गया। बताया जा रहा है कि फाइनल राउंड में घोड़ा कल्लू राजा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े वीर को जबरदस्त टक्कर दे रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश घुड़सवार के गिरने के कारण बाहर हो गया। लेकिन दर्शक उस घोड़े को सलाम करते नजर आए और भृगु एवं बालेश्वार नाथ बाबा की जयकारे लगाते रहे।

Nov 18, 2024 - 22:45
 0  177.7k
बलिया में बिना घुड़सवार दौड़ता रहा कल्लू राजा:चेतक प्रतियोगिता के दौरान बल्ली से टकराने पर घोड़े से गिर गया था युवक
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला में नगर पालिका द्वारा सोमवार को आयोजित चेतक प्रतियोगिता के फाइनल राउंड एक घोड़ा बिना सवार के दौड़ता रहा। प्रतियोगिता में 11 नंबर घोड़ा कल्लू राजा दौड़ते वक्त खड़े बल्ली से टकरा गया। जिससे घुड़सवार गिर गया, लेकिन घोड़ा लगातार दौडता ही रहा। हालांकि घोड़े को लोगों ने बीच में रोकने का प्रयास किया। बावजूद वह घोड़ा अन्य घोड़ों के साथ दौड़ता ही रहा। संयोग अच्छा रहा कि कल्लू राजा के पीठ पर सवार घुड़सवार को ज्यादा चोट नहीं आई। घोड़े से गिरने के बाद घुड़सवार तुरंत उठकर खड़ा हो गया और किनारे हो गया। बताया जा रहा है कि फाइनल राउंड में घोड़ा कल्लू राजा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े वीर को जबरदस्त टक्कर दे रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश घुड़सवार के गिरने के कारण बाहर हो गया। लेकिन दर्शक उस घोड़े को सलाम करते नजर आए और भृगु एवं बालेश्वार नाथ बाबा की जयकारे लगाते रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow