बलिया में मंडलायुक्त ने निर्वाचक नामावलियों का किया निरीक्षण:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के दिए निर्देश
बलिया पहुंचे मंडलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। आजमगढ़ कमिश्नर मनीष चौहान ने मंगलवार को अर्हता 1.1.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया। इसके अन्तर्गत बूथ-राजकीय इण्टर कालेज तथा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से अब तक प्राप्त फॉर्म-6, फॉर्म-7 तथा फॉर्म-8 आदि की जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त ने बीएलओ आदि को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए सभी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि इपी रेशियों एवं जेंडर रेशियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि अपने कार्यों पर विशेष ध्यान दें। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?