बस्ती में 3 डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर को पीटा:मेडिकल कॉलेज में 4 सदस्यीय टीम गठित, घसीटते हुए इमरजेंसी वार्ड तक ले गए

बस्ती जिले के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कैली अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ट्रेनी डॉक्टर को तीन डॉक्टरों ने घसीटकर पीटा। मारपीट के बाद हॉस्टल से ट्रेनी डॉक्टर को घसीटकर इमरजेंसी तक लाया गया। यहां बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राचार्य ने भी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानांतर्गत बहादुरपुर निवासी डॉ. कुलदीप गुप्ता ने महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। वह एक साल के लिए ट्रेनी इंटर्न डॉक्टर के तौर पर मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने तहरीर दी है कि कैली अस्पताल में गुरुवार की शाम वह एक नवजात शिशु को देख रहे थे। नवजात की हालत ठीक नहीं थी और उसे रेफर करने की तैयारी थी। इसके लिए संबंधित विभाग के डॉक्टर को अवगत कराया। आरोप है कि वह आते ही बिना किसी कारण अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए हमलावर हो गए। टेबल उठाकर मारने लगे। वहां अन्य डॉक्टर और नर्स भी मौजूद थे। उसके बाद गायनी विभाग के डॉक्टर ने हस्तक्षेप कर उन्हें हॉस्टल के कमरे पर भेज दिया। कोतवाली जाकर दी जानकारी उक्त डॉक्टर दो अन्य डॉक्टरों के साथ उनके कमरे पर आए और दरवाजा तोड़ने लगे। दरवाजा खोलने पर मुझे मारने-पीटने लगे। अपशब्द कहते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद घसीटते हुए हॉस्टल से इमरजेंसी विभाग तक ले गए। जान से मारने की धमकी भी दी। डॉ. कुलदीप ने कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद चौकी से पहुंची पुलिस ने सोनूपार छानबीन शुरू की। रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने लिखित शिकायत की है। सीएमएस की अध्यक्षता में डॉ. बीएल कन्नौजिया, डॉ. प्रवीण गौतम और डॉ. अमित सिंह की टीम मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Oct 26, 2024 - 11:40
 48  501.8k
बस्ती में 3 डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर को पीटा:मेडिकल कॉलेज में 4 सदस्यीय टीम गठित, घसीटते हुए इमरजेंसी वार्ड तक ले गए
बस्ती जिले के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कैली अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ट्रेनी डॉक्टर को तीन डॉक्टरों ने घसीटकर पीटा। मारपीट के बाद हॉस्टल से ट्रेनी डॉक्टर को घसीटकर इमरजेंसी तक लाया गया। यहां बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राचार्य ने भी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानांतर्गत बहादुरपुर निवासी डॉ. कुलदीप गुप्ता ने महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। वह एक साल के लिए ट्रेनी इंटर्न डॉक्टर के तौर पर मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने तहरीर दी है कि कैली अस्पताल में गुरुवार की शाम वह एक नवजात शिशु को देख रहे थे। नवजात की हालत ठीक नहीं थी और उसे रेफर करने की तैयारी थी। इसके लिए संबंधित विभाग के डॉक्टर को अवगत कराया। आरोप है कि वह आते ही बिना किसी कारण अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए हमलावर हो गए। टेबल उठाकर मारने लगे। वहां अन्य डॉक्टर और नर्स भी मौजूद थे। उसके बाद गायनी विभाग के डॉक्टर ने हस्तक्षेप कर उन्हें हॉस्टल के कमरे पर भेज दिया। कोतवाली जाकर दी जानकारी उक्त डॉक्टर दो अन्य डॉक्टरों के साथ उनके कमरे पर आए और दरवाजा तोड़ने लगे। दरवाजा खोलने पर मुझे मारने-पीटने लगे। अपशब्द कहते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद घसीटते हुए हॉस्टल से इमरजेंसी विभाग तक ले गए। जान से मारने की धमकी भी दी। डॉ. कुलदीप ने कोतवाली पहुंचकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद चौकी से पहुंची पुलिस ने सोनूपार छानबीन शुरू की। रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने लिखित शिकायत की है। सीएमएस की अध्यक्षता में डॉ. बीएल कन्नौजिया, डॉ. प्रवीण गौतम और डॉ. अमित सिंह की टीम मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow