बहराइच में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान:जाम की समस्या से जूझते हैं लोग, दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी
बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर स्थित कैसरगंज बाजार में आज तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की ओर से सड़कों और दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चला। इस दौरान कई दुकानों और मकानों के सामने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। कैसरगंज नगर पंचायत में सोमवार की दोपहर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस के साथ कस्बे में स्थित तहसील गेट से लेकर मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान लोगों की ओर से दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। भारी पुलिस बल रहा मौजूद कैसरगंज के उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। लोगों से दोबारा अतिक्रमण न करने की अपील की गई है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी, तहसीलदार अभयराज पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?