बहराइच में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़:बाइक और ज्वेलरी की सबसे अधिक हुई खरीदारी, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
बहराइच जिले में आज धनतेरस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। नगर के बर्तन, जेवरात और गाड़ियों के शोरूम पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां लोग बर्तन, जेवरात और वाहनों की खरीदारी में लगे हुए हैं। चौक बाजार समेत अन्य इलाकों में धनतेरस पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अनुमान के अनुसार, शाम तक जिले में जेवरात, बाइक, बर्तन और मोबाइल जैसी वस्तुओं की कुल खरीदारी 30 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। हीरो शोरूम के मालिक अंकित गर्ग का कहना: "अभी तक दस करोड़ रुपये से अधिक की बाइक बिक चुकी हैं। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक और सर्राफा बाजार में भी दस करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात और घरेलू सामान की बिक्री हुई है।" इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों के साथ बर्तन की खरीदारी भी कर रहे हैं। मूर्ति कारोबारी रवि पटवा ने बताया कि इस बार मिट्टी की माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां 200 रुपये से लेकर 15,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं। धनतेरस को लेकर बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की टीम लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस प्रकार, बहराइच के बाजारों में धनतेरस की रौनक और खरीदारी का उत्साह देखते ही बनता है।
What's Your Reaction?