शादी में गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:कानपुर में मृतक का भाई बोला- डाक्टर ने बताया है कि यह एक्सीडेंट नहीं मारपीट का मामला है
कानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उस समय साथ में मौजूद दोस्त ने परिवार वालों को जानकारी भी दे दी। सूचना देने के बाद से दोस्त भूमिगत हो गया। इधर परिजन युवक को सोमवार को कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है। भवानीपुर मंधना निवासी दीपक कमल (27) मजदूरी करता था। उसके बहनोई सूरज ने बताया कि 22 नवम्बर को दीपक का दोस्त रोहित और एक अन्य उसके घर आए थे और एक शादी समारोह में चलने के लिए कहा। दीपक ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास शादी में जाने लायक कपड़े नहीं है। इस पर दोस्त ने कहा कि वह उसे कपड़े का इंतेजाम करवा देगा। तीनों घर से रूरा शादी समारोह में जाने के लिए निकल गए। शिवली रोड पर एक्सीडेंट हो गया है बहनोई सूरज ने बताया कि दीपक के दोस्त कमल का देर रात फोन आया कि शिवली रोड पर उनकी टैम्पो में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। जिसमें दीपक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूरज के मुताबिक वह लोग वहां पहुंचे और दीपक को लेकर हैलट आ गए। यहां से डाक्टरों ने सोमवार को कांशीराम अस्पताल भेज दिया। वहां पर जाने के बाद रात में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। मारपीट का मामला है सूरज ने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल में जानकारी दी कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि मारपीट का मामला है। इस मामले में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। परिवार वालों से तहरीर देने के लिए कहा गया है। उनकी तहरीर आने के बाद उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?